रामपुर : जिले की स्वार विधानसभा सीट पूर्व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा मिलने के बाद खाली हो गई है. इस सीट पर 10 मई को उप चुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. राजनीतिक दलों ने ताल ठोंकने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच ईटीवी भारत ने पूर्व राज्य मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां से बातचीत की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि वह भाजपा में नहीं हैं, लेकिन वे योगी आदित्यनाथ को सपोर्ट करेंगे. उन्होंने रामपुर को तानाशाह से निजात दिलाई.
नावेद मियां स्वार विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं. अगर इस विधानसभा उपचुनाव में उन्हें मौका मिलेगा तो वह जरूर पांचवीं बार फिर ताल ठोकेंगे. वहीं पूर्व मंत्री ने उपचुनाव पर कहा इस उपचुनाव का हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे, वह घड़ी आ गई है. चुनाव की घोषणा भी हो गई है. चुनाव आयोग ने अभी 3 दिन पहले उसकी तारीख भी मुकर्रर कर दी है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. कुछ दिन में प्रत्याशियों का चेहरा भी साफ हो जाएगा. नावेद मियां ने कहा कि मैं पहले भी यह कह चुका हूं, मैं अपने वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत सम्मान करता हूं, उनकी इज्जत भी करता हूं, मैं उनके साथ हूं, उनको सपोर्ट करता हूं. मैं बीजेपी या उनके दल में नहीं हूं, लेकिन मैं योगी जी को सपोर्ट करता हूं. जिस तरह से उन्होंने रामपुर के लोगों को एक तानाशाह से निजात दिलाया है, वह अहसान हम भूल नहीं सकते हैं. नावेद मियां के बेटे हमजा मियां अपना दल एस के नेता हैं, उनके टिकट काे लेकर कहा कि उनका जो दल है, वह इस पर फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान के घर पर टोना-टोटका की पोटली फेंकने वाला व्यक्ति गिरफ्तार