रामपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार को अपने दो दिवसीय पर रामपुर पहुंचे. यहां टांडा तहसील में एक वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा की शोक सभा में शामिल हुए और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि 'हमारे बहुत घनिष्ठ मित्र और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता जितेंद्र शर्मा जी का आकस्मिक निधन हो गया था. मैं उस वक्त बाहर था आज शोक संवेदना व्यक्त करने में यहां आया हूं'. वहीं उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बहाने से वे पहले खुद तो जुड़ जाएं, बाद में भारत को जोड़ें. पार्टी के इलेक्शन की आड़ में परिवार का सिलेक्शन हो रहा है. जम्मू कश्मीर में उत्तर प्रदेश के 2 मजदूरों की हत्या पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा यह बहुत दुखद है.
जम्मू कश्मीर हो या देश के अन्य कोई हिस्से में होस किसी भी तरह की आतंकी घटना दहशत वाली घटना स्वीकार नहीं है. धर्म को सुरक्षा कवच बनाकर इस तरह की आतंकवादी हरकतें करते हैं, वह मजहब के भी दुश्मन हैं, वे देश के भी दुश्मन हैं और मानवता के भी दुश्मन हैं.
नगर निकाय चुनाव पर पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर सभी वार्डों में चुनाव मैदान में है.