ETV Bharat / state

रामनगर बैराज से कोसी में छोड़ा गया पानी, रामपुर में बाढ़ का खतरा गहराया

पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखण्ड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से यूपी के रामपुर में कोसी नदी के आसपास गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

etv bharat
रामपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:27 PM IST

रामपुर: जिले में पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखण्ड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से रामपुर में कोसी नदी के आसपास गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कोसी नदी के किनारे ज्यादातर फसलों में पानी भर गया है. अब अगर और पानी छोड़ा गया तो कई गांवों में बाढ़ आने का खतरा है.

जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. उसके अलावा रामपुर में भी दो-तीन दिन से लगातार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर और बढ़ गया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. बाढ़ से निपटने के लिए पूरे जनपद रामपुर में 36 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, जिन पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहते हैं. पानी की पल-पल की सूचना अपने आला अधिकारियों को देते हैं. अगर रामनगर बैराज से और पानी कोसी नदी में छोड़ा तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

रामपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा.

वहीं इस मामले पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी का कहना है कि उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए अपनी सारी व्यवस्थाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बाढ़ कंट्रोल से 2533 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. उससे पहले 3173 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जैसे-जैसे रामनगर बैराज में पानी बढ़ता तो वहां से पानी डिस्चार्ज किया जाता है. इस समय लालपुर बीयर में 26983 क्यूसेक पानी पास हो रहा है और बाढ़ से निपटने के लिए हमने जनपद रामपुर में 36 बाढ़ चौकियां बनाई है.

रामपुर: जिले में पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखण्ड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से रामपुर में कोसी नदी के आसपास गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कोसी नदी के किनारे ज्यादातर फसलों में पानी भर गया है. अब अगर और पानी छोड़ा गया तो कई गांवों में बाढ़ आने का खतरा है.

जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. उसके अलावा रामपुर में भी दो-तीन दिन से लगातार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर और बढ़ गया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. बाढ़ से निपटने के लिए पूरे जनपद रामपुर में 36 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, जिन पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहते हैं. पानी की पल-पल की सूचना अपने आला अधिकारियों को देते हैं. अगर रामनगर बैराज से और पानी कोसी नदी में छोड़ा तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

रामपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा.

वहीं इस मामले पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी का कहना है कि उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए अपनी सारी व्यवस्थाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बाढ़ कंट्रोल से 2533 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. उससे पहले 3173 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जैसे-जैसे रामनगर बैराज में पानी बढ़ता तो वहां से पानी डिस्चार्ज किया जाता है. इस समय लालपुर बीयर में 26983 क्यूसेक पानी पास हो रहा है और बाढ़ से निपटने के लिए हमने जनपद रामपुर में 36 बाढ़ चौकियां बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.