ETV Bharat / state

रामपुर में हुआ यूपी के पहले ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के पहले ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का रामपुर में उद्घाटन किया गया. राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की विधानसभा में उत्तर प्रदेश का पहला ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट लगाया गया है.

first-oxygen-refilling-plant-of-uttar-pradesh-inaugurated-in-rampur
first-oxygen-refilling-plant-of-uttar-pradesh-inaugurated-in-rampur
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:24 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश के पहले ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और रेडिको खेतान कंपनी के डायरेक्टर केपी सिंह भी मौजूद थे. यह ऑक्सीजन रिफिलिंग का प्लांट रेडिको खेतान कंपनी की ओर से लगाया गया है.

यूपी के पहले ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन करते राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख

रामपुर के बिलासपुर में शनिवार को रेडिको खेतान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग का प्लांट लगाया गया. इससे अब रामपुर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इस प्लांट से 70 जम्बो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रोज भरे जा सकते हैं. इसके पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑक्सीजन प्लांट का बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में उद्घाटन किया था. उस प्लांट से सिर्फ अस्पताल को ही ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. इस प्लांट से सिलेंडर की रिफलिंग भी की जा सकेगी.

रामपुर में यूपी का पहला ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट
रामपुर में यूपी का पहला ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट

रेडिको खेतान कंपनी के डायरेक्टर के पी सिंह ने कहा कि पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी की वजह से कुछ लोगों को बचाया नहीं जा सका था. ऑक्सीजन की बहुत किल्लत थी. उसी दिन हमने निर्णय लिया कि जल्दी ही हम ऑक्सीजन का प्लांट लगाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कंपनी ने उत्तर प्रदेश में छह ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट स्थापित करने की जिम्मेदारी ली है. हमने इस प्लांट में हाई प्रेशर पर गैस रिफिलिंग का भी प्लांट लगाया है. ये प्लांट हमने जनता को समर्पित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें रेडिको खेतान कंपनी ने बिलासपुर में एक ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया था. हमने चर्चा की थी कि इसमें और क्या किया जा सकता है. हमने कंपनी से इस प्लांट से ऑक्सीजन के सिलेंडर की रिफिलिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. रेडिको खैतान ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया. शनिवार को राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने इसका उद्घाटन किया.

रामपुर: उत्तर प्रदेश के पहले ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और रेडिको खेतान कंपनी के डायरेक्टर केपी सिंह भी मौजूद थे. यह ऑक्सीजन रिफिलिंग का प्लांट रेडिको खेतान कंपनी की ओर से लगाया गया है.

यूपी के पहले ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन करते राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख

रामपुर के बिलासपुर में शनिवार को रेडिको खेतान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग का प्लांट लगाया गया. इससे अब रामपुर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इस प्लांट से 70 जम्बो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रोज भरे जा सकते हैं. इसके पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑक्सीजन प्लांट का बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में उद्घाटन किया था. उस प्लांट से सिर्फ अस्पताल को ही ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. इस प्लांट से सिलेंडर की रिफलिंग भी की जा सकेगी.

रामपुर में यूपी का पहला ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट
रामपुर में यूपी का पहला ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट

रेडिको खेतान कंपनी के डायरेक्टर के पी सिंह ने कहा कि पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी की वजह से कुछ लोगों को बचाया नहीं जा सका था. ऑक्सीजन की बहुत किल्लत थी. उसी दिन हमने निर्णय लिया कि जल्दी ही हम ऑक्सीजन का प्लांट लगाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कंपनी ने उत्तर प्रदेश में छह ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट स्थापित करने की जिम्मेदारी ली है. हमने इस प्लांट में हाई प्रेशर पर गैस रिफिलिंग का भी प्लांट लगाया है. ये प्लांट हमने जनता को समर्पित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें रेडिको खेतान कंपनी ने बिलासपुर में एक ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया था. हमने चर्चा की थी कि इसमें और क्या किया जा सकता है. हमने कंपनी से इस प्लांट से ऑक्सीजन के सिलेंडर की रिफिलिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. रेडिको खैतान ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया. शनिवार को राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने इसका उद्घाटन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.