रामपुर: जनपद में दो युवकों द्वारा अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक रात के अंधेरे में अवैध तमंचे से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल
- मामला जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है.
- दो युवकों का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- वीडियो शाहबाद के झंकार ज्वेलर्स की दुकान के सामने का था.
- दो युवक बुलेट पर रात के अंधेरे में अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं.
- दोनों युवकों में एक का नाम अर्जुन है और दूसरे का नाम शेखर जो शाहबाद के ही निवासी हैं.
- दोनों युवकों को शिव मंदिर के लक्की बाग से पुलिस ने गिरफ्तार किया और इन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया है.
वायरल वीडियो में युवकों की शिनाख्त हुई है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी की गई है. शेष जांच चल रही है, आगे की कार्रवाई विवेचना के बाद ही की जाएगी.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी