ETV Bharat / state

रामपुर: करोड़ों का सड़क घोटाला, चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा दर्ज - रामपुर में इंटर लॉकिंग सड़क बारिश में ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के रामपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बने इंटरलॉकिंग सड़क बारिश में ध्वस्त हो गई. वहीं जांच के बाद नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 9:57 PM IST

रामपुर: करोड़ों रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग मार्ग को बने हुए छह माह भी नहीं बीते कि मानसून की पहली बारिश नहीं झेल पाई. सात सौ मीटर की बनी सड़क में आधी इंटरलॉकिंग सड़क दीवार समेत भरभराकर गिर गई. मार्ग के निर्माण में मानक का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया था. सड़क की दीवार गिरने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा दर्ज.

नगर पालिका अध्यक्ष समेत चार पर मुकदमा दर्ज

  • नगर पालिका ने आदर्श नगर योजना के अंतर्गत 700 मीटर इंटरलॉकिंग मॉर्ग का निर्माण तीन करोड़ 24 लाख की लागत से कराया है.
  • यह मॉर्ग मानसून की पहली बारिश को नहीं झेल पाया.
  • इतना ही नहीं प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली पोल भी जगह-जगह गिर गए हैं.
  • नगरवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मॉर्ग के निर्माण में सीमेंट, सरिया समेत अन्य सामग्री की मानक के विपरीत लगाया गया है.
  • सड़क निर्माण के समय भी लोगों द्वारा घटिया सामग्री को लेकर सवाल खड़े किए गए थे.
  • नगर पालिका के कुछ अधिकारी जनप्रतिनिधि ने उन आरोपों को नकार दिया था.
  • एडीएम ने सड़क का मौके में जाकर मुआयना कर मामले में चार सदस्यों की टीम बनाकर शासन स्तर से इसकी जांच कराई.
  • अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

रामपुर: करोड़ों रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग मार्ग को बने हुए छह माह भी नहीं बीते कि मानसून की पहली बारिश नहीं झेल पाई. सात सौ मीटर की बनी सड़क में आधी इंटरलॉकिंग सड़क दीवार समेत भरभराकर गिर गई. मार्ग के निर्माण में मानक का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया था. सड़क की दीवार गिरने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा दर्ज.

नगर पालिका अध्यक्ष समेत चार पर मुकदमा दर्ज

  • नगर पालिका ने आदर्श नगर योजना के अंतर्गत 700 मीटर इंटरलॉकिंग मॉर्ग का निर्माण तीन करोड़ 24 लाख की लागत से कराया है.
  • यह मॉर्ग मानसून की पहली बारिश को नहीं झेल पाया.
  • इतना ही नहीं प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली पोल भी जगह-जगह गिर गए हैं.
  • नगरवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मॉर्ग के निर्माण में सीमेंट, सरिया समेत अन्य सामग्री की मानक के विपरीत लगाया गया है.
  • सड़क निर्माण के समय भी लोगों द्वारा घटिया सामग्री को लेकर सवाल खड़े किए गए थे.
  • नगर पालिका के कुछ अधिकारी जनप्रतिनिधि ने उन आरोपों को नकार दिया था.
  • एडीएम ने सड़क का मौके में जाकर मुआयना कर मामले में चार सदस्यों की टीम बनाकर शासन स्तर से इसकी जांच कराई.
  • अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
Intro:Rampur up

स्लग करोड़ो के सड़क घोटाले में चेयरमैन सहित 4 पर मुकद्दमा दर्ज

रामपुर टाण्डा में करोड़ो रुपये की लागत से बने इंटर लॉकिंग मॉर्ग पहली वर्षा में हुआ ध्वस्त 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एंकर : आदर्श नगर योजना के अंतर्गत करोड़ो रुपये की लागत से बने इंटर लॉकिंग मार्ग को बने हुए छह माह भी नहीं बीत पाये की मानसून की पहली वर्षा नहीं झेल पाई और सात सौ मीटर की बनी सड़क में आधी इंटर लॉकिंग सड़क दीवार सहित भरभराकर गिर गयी इस सड़क ने ठेकेदार द्वारा लगाई गई सामग्री के मानक की पोल खोल दी है, दूसरी वर्षा होने पर बची दीवार गिर सकती है। इससे स्प्ष्ट है कि मार्ग के निर्माण में मानक का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया था जिससे कि दीवार गिर जाने से मामला अधिकारियों तक भी पहुँचा तो जिले के अधिकारियों ने मामले पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए नगर पालिका महिला अध्यक्ष सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 409 में मुकदमा दर्ज कराया है।


Body:
वीओ 1: ज्ञात हो कि नगर पालिका ने आदर्श नगर योजना के अंतर्गत ठेकेदार नवाजिश अली से जालपुर माइनर की नहर के किनारे फातिमा राइस मिल से लेकर स्लाटर हाउस तक लगभग सात सौ मीटर इंटर लॉकिंग मॉर्ग का निर्माण लगभग तीन करोड़ चौबीस लाख की लागत से कराया गया है। इस इंटर लॉकिंग मॉर्ग को बने छह माह भी नहीं हुए। यह मॉर्ग मानसून की पहली वर्षा को नहीं झेल पाया मार्ग के किनारे की बनी दीवार सपोर्ट के लिए बनाई गई थी। जो भरभराकर गिर गई है इतना ही नहीं पथ प्रकाश को लगाए गए बिजली पोल भी जगह जगह गिर गए है। कुछ दीवार को लकड़ी के बल्लो से रोका गया है। नगर वासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मॉर्ग के निर्माण में सीमेंट, सरिया, बजरफुट सहित अन्य सामग्री की मानक के विपरीत लगाया गया है। मात्र छह महीने बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाना घटिया सामग्री लगाया जाना बताया जा रहा है। सड़क निर्माण के समय भी लोगों द्वारा घटिया सामग्री को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। लेकिन पालिका के कुछ अधिकारी व जनप्रीतिनिधि ने उन आरोपों को नकार दिया था। नगर पालिका की सड़कों को कमीशन के खेल में मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा। यहीं कारण है कि वह सड़के एक वर्ष के अंदर मानक की पोल खोल देती है। अभी तो वर्षा ऋतु की शुरुआत है जब पहली वर्षा में इंटरलॉकिंग मार्ग का यह हाल हुआ है। तो आगे की वर्षा में तो सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकती है।Conclusion:वीओ 2:- 3 करोड़ 24 लाख की लागत से वनी इंटरलॉकिंग मार्ग एक ही बारिश में ढह जाने से जांच बैठ गई है अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता टांडा नगर पालिका परिषद आए और प्रकरण की जांच की उन्होंने सड़क के ध्वस्त होने पर जहां नाराजगी जताई नगर पालिका से फात्मा राइस मिल से लेकर नव निर्मित स्लाटर हाउस तक को जाने वाले 700 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराया था मानसून की पहली बारिश में शनिवार को 700 मीटर में से 500 मीटर की सड़क की दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई इस पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने एडीएम जगदंबा प्रसाद गुप्ता को जांच सौंपी थी टांडा जांच करने पहुंचे एडीएम ने सड़क का मौके में जाकर मुआयना किया और इस मामले में चार सदस्यों की टीम बनाकर शासन स्तर से इसकी जाँच कराई गई जाँच टीम ने शिकायत सही बताते हुए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह अपनी जाँच सौपी जिसके बाद जिलाधिकारी जी के आदेश के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहाँ,अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा,जेई दीपक शाह और एक अज्ञात के खिलाफ मामला टांडा कोतवाली में दर्ज कराया गया है।

विसुअल : फ़ाइल विसुअल जांच करते एडीएम
बाइट : एएसपी अरुण कुमार सिंह
विसुअल नगर पालिका टांडा

Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.