रामपुरः जनपद के जिला अस्पताल (District Hospital of Rampur) के मैदान में जिला अस्पताल के स्टाफ और तीमारदारों के बीच मारपीट हुई. मामले में मरीज के तीमारदार से अस्पताल के स्टाफ द्वारा 100 रुपये की घूस मांगने पर विवाद हुआ . रिश्वत न देने पर मरीज के तीमारदार अधिवक्ता के साथ कई लोगों ने की मारपीट की. इस मामले में अधिवक्ता की ओर से एक नामजद समेत दो अज्ञात सहित तीन लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है.
बता दें कि जिला अस्पताल में शनिवार कि सुबह 11;00 बजे काशीपुर आंगा गांव निवासी अधिवक्ता फैजान अपने बच्चे को दिखाने जिला अस्पताल आए थे. जहां पर मरीजों की लंबी लाइन होने की वजह से उन्होंने जल्दी दिखाने को कहा. जिस पर डॉक्टर के स्टाफ ने उनसे 100 रुपये की रिश्वत मांगी. घूस नहीं देने पर डॉक्टर के स्टाफ और मरीज के तीमारदार फैजान के बीच मारपीट शुरु हो गई.
मामले में अधिवक्ता फैजान ने बताया कि वे अपने बच्चे को दिखाने जिला अस्पताल आए थे. जहां लंबी लाइन की वजह से मैंने स्टाफ से कहा कि मैं अधिवक्ता हूं. जिसपर स्टाफ ने कहा कोई भी हो 100 रुपये दोगे तो जल्दी दिखा दिया जाएगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद अस्पताल स्टाफ के कई लोगों ने मरीज के तीमारदार के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें-दूरंतो एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी, जीआरपी ने आरोपी को दबोचा
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ( ASP Dr Sansar Singh) ने बताया तीमारदार और मरीज के साथ हॉस्पिटल में जो डॉक्टर के साथ प्राइवेट लोग थे. उनके द्वारा मारपीट की गई है. उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Central Agencies RAID : पिछले आठ सालों में 27 गुना वृद्धि