रामपुर: भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को किसानों के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उनकी शिकायत थी कि काठगोदाम हाईवे का निर्माण कार्य में मुआवजे को लेकर तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला किया गया है. जिन किसानों को जमीन का मुआवजा देना था, उनको मामूली मुआवजा दिया गया. इसके विपरीत जिनको बहुत कम मुआवजा देना था, उनको मिलीभगत के जरिए ज्यादा मुआवजा दिया गया. उन्होंने बताया कि इस घोटाले में तहसील के कई कर्मचारी शामिल हैं.
इन्होंने लगाया आरोप
रामपुर में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के प्रदेश युवा अध्यक्ष उस्मान अली पाशा किसानों के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर अपनी शिकायतों का एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने काठगोदाम हाईवे के निर्माण में घोटाले का दावा करते हुए शिकायत की. मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कई सारी समस्याएं हैं, पहली यह कि काठगोदाम हाईवे के निर्माण के दौरान तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से वास्तविक किसानों को नाम मात्र मुआवजा मिला. जबकि कुछ लोग भूमाफिया थे, जिन्होंने अपनी जमीनों को one-fourth करा लिया था. इस पर आज भी कोई निर्माण नहीं है और पहले भी कोई निर्माण नहीं था. उनको करोड़ों रुपये मुआवजा दिया गया.
-उस्मान अली पाशा, युवा प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता