रामपुर: जिले में फर्जी अस्पतालों की भरमार है. यह सारे अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे खुलेआम चल रहे हैं. इन फर्जी अस्पतालों ने कई जच्चा-बच्चा की जान ले ली है. उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही है. सीएमओ ने आला हजरत अस्पताल पर छापा मारा और उसके दस्तावेज सही नहीं होने पर सीज कर दिया.
जिले के हजरतपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आला हजरत अस्पताल में छापा मारा. दस्तावेज सही नहीं मिलने के कारण अस्पताल को सीज कर दिया गया.इस कार्रवाई में सीएमओ सुबोध कुमार और नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.
वहीं इस मामले में सीएमओ सुबोध कुमार ने बताया कि यह अस्पताल नियम विरुद्ध चल रहा था, इसलिए इसको सीज़ कर दिया गया है. इसकी एफसीआर कराई जा रही है.