रामपुर : निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारी आंदोलनरत हैं. सोमवार को भी बिजली विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी नवाब गेट बिजली घर पर जमा हुए और धरने पर बैठ गए. आपको बता दें कि यह धरना बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में था.
दरअसल, पूर्वांचल की बिजली विभाग का निजीकरण कर तीन इकाइयों में बांट दिया गया है. जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी राजी नहीं हैं. वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस तरह से उनका शोषण नहीं किया जा सकता है. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार ने बताया यह जो सरकार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को प्राइवेट कर रही है उसको तोड़कर तीन भागों में बांट दिया है. इसकी बोर्डिंग प्रक्रिया गवर्नमेंट ने शुरू कर दी है. इसको रोकने के लिए और सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है.
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बरहाल कर्मचारियों का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो वो कार्य बहिष्कार और 5 अक्टूबर से पूर्ण हड़ताल करेंगे. शाम को कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया.