रामपुर: जिला प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा मेले का आयोजन किया गया. ई-रिक्शा चालकों को नए रिक्शे के लिए लोन देने का प्रावधान किया गया था. ये मेला कई दिनों से पुलिस और एआरटीओ विभाग द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शों के खिलाफ कार्यवाई के तहत लगाया गया था.
ताकि जिन चालकों के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है, वह नया वाहन लेकर नियमों का पालन करते हुए ई-रिक्शा चलाएं. हंगामा तब हुआ जब बैंक ने डाउन पेमेंट के नाम पर ई-रिक्शा चालकों से 50 हजार रुपये की रकम मांगी. रिक्शा चालकों ने इसका विरोध कर बैंक कर्मियों से नोक-झोंक शुरू कर दी.
इसी के जवाब में पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें वहां से खदेड़ दिया. कार्रवाई के दौरान एक रिक्शा चालक गुड्डू के पैर में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी के चलते ई-रिक्शा चालकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की.
हम किसी भी हालत में अवैध ई-रिक्शा नहीं चलने देंगे. जिनके सभी कागज पूरे हैं वही चलेंगे. इसीलिए आज हमने इस मेला का आयोजन किया है. इस मेले के माध्यम से उनको नया ई-रिक्शा दिया जाएगा.
-आंजनेय कुमार सिंह, डीएम