रामपुरः दुनिया का सबसे बड़े रामपुरी चाकू का आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने निरीक्षण किया. जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया यह 20 फीट लंबा चाकू लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रामपुर जो नवाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है, वो कभी रामपुरी चाकू के नाम से भी जाना जाता था. रामपुर का चाकू दुनिया में मशहूर है. यहां काफी साल पहले कई कारखानों में चाकू बनते थे लेकिन धीरे-धीरे चाकू का कारोबार खत्म होता गया. लेकिन रामपुरी चाकू को दोबारा पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अब रामपुरी चाकू को दोबारा से जिंदा करने के लिए कारीगरों को जिला प्रशासन मदद कर रहा है.
जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया जो रामपुर के परंपरागत उत्पाद है या रामपुर का इतिहास है. उसको पुनर्जीवन करने का प्रयास किया जा रहा है. रामपुर के जितने भी पुरानी चीजें हैं उनको एक नई पहचान देने की कोशिश की जा रही है. रामपुर के बारे में लोग जाने जितने भी पर्यटक नैनीताल और जिम कॉर्बेट जाते हैं. वह रामपुर से गुजरते हैं. उनके लिए यह कौतूहल का विषय बने.
डीएम ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश टूरिज्म के तहत हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. रामपुर की जो और भी पहचान है, उसको भी हमें डिस्प्ले में रखे.इस चाकू की कीमत 45 लाख रुपए है. इसके अलावा जो रामपुर के और उत्पाद है उनको भी अलग-अलग चौराहों पर डिस्प्ले करने जा रहे हैं. 5 तारीख के बाद इस चौराहे का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराएंगे. रामपुरी चाकू नहीं बल्कि जो रामपुर का वायलन है. रामपुर की टोपी है और जो रजा लाइब्रेरी रामपुर की एक बहुत ही मशहूर स्थल है. उसको भी हम रिवाइज करने के लिए प्रयासरत हैं.'
ये भी पढ़ेंः Ramlala Mandir: राम मंदिर परिसर होगा हरा-भरा, बैठक में पौधों को लेकर हुआ मंथन