रामपुर: जिले के डीएम आंजनेय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य की प्रतिनियुक्ति में एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. वह 2005 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. आंजनेय कुमार सिंह पांच साल पहले प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश आए थे.
डीएम आंजनेय कुमार सिंह की कार्यसेवा अवधि 14 फरवरी 2020 को समाप्त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें प्रतिनियुक्ति देकर एक साल का कार्यकाल बढ़ाया गया है. दरअसल इनके ही कार्यकाल में सपा सांसद आजम खान पर भी रामपुर में दर्जनों मुकदमें दर्ज हुए हैं.