ETV Bharat / state

बड़े मियां ने पसमांदा समाज का सिर्फ खून चूसने का किया काम, ब्रजेश पाठक का आजम खान पर निशाना - Pasmanda conference organized in Rampur

रामपुर में शनिवार को अल्पसंख्यक पसमांदा समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. इस दौरान आजम खान पर निशाना साधते कहा कि बड़े मिया ने पसमांदा समाज के लोगों का सिर्फ खून चूसने का काम किया है. उन्हें कभी मुख्यधारा से नहीं जोड़ा.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:18 PM IST

रामपुर: जिले में आयोजित अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. जहां उन्होंने सम्मेलन में आए हुए लोगों को केंद्र सरकार और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. आगे कहा कि इन योजनाओंं के लाभ में किसी तरह का कोई भेदभाव किसी भी धर्म के साथ नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने सिर्फ पसमांदा समाज का खून चूसने का काम किया है.

रामपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

गौरतलब है कि रामपुर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. आजम खान को भड़काऊ भाषण में सजा होने के बाद रामपुर में उप चुनाव का माहौल बना हुआ है. इसी उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुस्लिमों की तरफ रूख करते हुए रामपुर को चुना है. रामपुर में भाजपा का बड़ा मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी है. मुख्तार अब्बास नकवी को रामपुर की जनता ने अपना समर्थन देते हुए लोकसभा की कुर्सी तक पहुंचाया था. महात्मा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली की अगुवाई में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी एवं सरदार बलदेव सिंह ओलख मौजूद रहें.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं. हम सब लोगों के घर में जब भी कोई फंक्शन होता है लोगों की जमात बैठती है. हम लोग सम्मान के स्वरूप मेहमानों के लिए बिरयानी बनाते हैं. बिरयानी के लिए हमारे भाई लोग बाजार जाकर मसाले लेकर आते है. इन मसालों में तेजपत्ता भी होता है. जिसकों स्वाद के लिए बिरयानी में डाला जाता है. बिरयानी बनने के बाद सब लोग बाकी मसाले को खा लेते है, लेकिन तेजपत्ता को बिरयानी में से सबसे पहले निकालकर फेंकते हैं.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भाइयों अगर मैं सही कह रहा हूं, तो हां कह देना. यही हाल हमारे विरोधी दलों ने पसमांदा समाज के मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ किया गया है. आपने बिरयानी का टेस्ट ले लिया, लेकिन जब मामला आया पसमांदा समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का, तो उसको तेज पत्ते की तरह निकाल कर बाहर फेंक दिया. इसलिए मेरे भाइयों आज मैं आपसे कहने के लिए आया हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे आपके लिए खोल दिए हैं, आपका हृदय से स्वागत है.

ब्रजेश पाठक ने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा, बड़े मियां ने जब कहा आपने लोगों ने उनका हुक्का भर दिया. पसमांदा समाज ने उन लोगों की सेवा की है जिन लोगों ने पसमांदा समाज के लोगों का खून चूसने का काम किया है. लेकिन अब बड़े मियां से कह दो, पसमांदा समाज के लोग अब बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा. अब वह अपनी कीमत पर इमारत खड़ी करेगा.


यह भी पढ़ें: बस्ती के बाढ़ पीड़ितों से मिले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सांसद बृजभूषण के बयान को किया खारिज

रामपुर: जिले में आयोजित अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. जहां उन्होंने सम्मेलन में आए हुए लोगों को केंद्र सरकार और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. आगे कहा कि इन योजनाओंं के लाभ में किसी तरह का कोई भेदभाव किसी भी धर्म के साथ नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने सिर्फ पसमांदा समाज का खून चूसने का काम किया है.

रामपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

गौरतलब है कि रामपुर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. आजम खान को भड़काऊ भाषण में सजा होने के बाद रामपुर में उप चुनाव का माहौल बना हुआ है. इसी उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुस्लिमों की तरफ रूख करते हुए रामपुर को चुना है. रामपुर में भाजपा का बड़ा मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी है. मुख्तार अब्बास नकवी को रामपुर की जनता ने अपना समर्थन देते हुए लोकसभा की कुर्सी तक पहुंचाया था. महात्मा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली की अगुवाई में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी एवं सरदार बलदेव सिंह ओलख मौजूद रहें.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं. हम सब लोगों के घर में जब भी कोई फंक्शन होता है लोगों की जमात बैठती है. हम लोग सम्मान के स्वरूप मेहमानों के लिए बिरयानी बनाते हैं. बिरयानी के लिए हमारे भाई लोग बाजार जाकर मसाले लेकर आते है. इन मसालों में तेजपत्ता भी होता है. जिसकों स्वाद के लिए बिरयानी में डाला जाता है. बिरयानी बनने के बाद सब लोग बाकी मसाले को खा लेते है, लेकिन तेजपत्ता को बिरयानी में से सबसे पहले निकालकर फेंकते हैं.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भाइयों अगर मैं सही कह रहा हूं, तो हां कह देना. यही हाल हमारे विरोधी दलों ने पसमांदा समाज के मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ किया गया है. आपने बिरयानी का टेस्ट ले लिया, लेकिन जब मामला आया पसमांदा समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का, तो उसको तेज पत्ते की तरह निकाल कर बाहर फेंक दिया. इसलिए मेरे भाइयों आज मैं आपसे कहने के लिए आया हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे आपके लिए खोल दिए हैं, आपका हृदय से स्वागत है.

ब्रजेश पाठक ने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा, बड़े मियां ने जब कहा आपने लोगों ने उनका हुक्का भर दिया. पसमांदा समाज ने उन लोगों की सेवा की है जिन लोगों ने पसमांदा समाज के लोगों का खून चूसने का काम किया है. लेकिन अब बड़े मियां से कह दो, पसमांदा समाज के लोग अब बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा. अब वह अपनी कीमत पर इमारत खड़ी करेगा.


यह भी पढ़ें: बस्ती के बाढ़ पीड़ितों से मिले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सांसद बृजभूषण के बयान को किया खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.