ETV Bharat / state

किसानों का DM कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, ज्ञापन की प्रतियां जलाकर जताया विरोध - किसानों का डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

रामपुर में संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की ओर से सैकड़ों किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों ने कहा कि 4 दिन बाद पूरे जिले में चक्का जाम कर दिया जाएगा.

etv bharat
रामपुर में किसानों का डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, ज्ञापन की प्रतियां जलाकर जताया विरोध
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:07 PM IST

रामपुरः सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की ओर से सैकड़ों किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां किसानों को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देना था. इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा. जिससे नाराज किसानों ने डीएम कार्यालय के बाहर ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

रामपुर में डीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने पराली ज्ञापन की प्रतियां जलाकर कही ये बातें


बता दें, कि कुछ दिन पहले जिलाधिकारी की ओर से एक आदेश पारित किया गया है. जिसमें पराली जलाने की पाबंदी की गई है. इसे लेकर जनपद के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज सभी संगठन के किसान जिला कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए. इस दौरान किसानों ने पराली जलाने के आदेश का विरोध किया.

किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को पराली जलाने का आदेश के विरोध में एक ज्ञापन सौंपना था. किसानों के ज्ञापन को लेने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. जिससे नाराज संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसानों ने ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध किया.
इस मामले में किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि देश की बदनसीबी है कि देश के अन्नदाता के घर पर अधिकारियों को जाना चाहिए. हम लोग यहां अधिकारियों के कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद भी अधिकारियों के पास हमारे ज्ञापन लेने तक का समय नहीं है. इसलिए आज हमने यह ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध जताया है.


यह भी पढ़ें- राजस्थान के बीकानेर में राकेश टिकैत बोले, आंदोलन से ही देश बचेगा

वहीं, दूसरे किसान ने कहा आज जिलाधिकारी ने जो किसानों की अनदेखी कर सरकार का फर्ज निभाया है. किसानों को पैर की जूती समझा जाता था. शासन की और प्रशासन की मंशा दिखा दी है. आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से हम लोग डीएम को यह चेतावनी देते हैं. अगर 4 दिन के अंदर पराली जलाने का कोई हल नहीं निकाला गया तो 4 दिन बाद पूरे जिले में चक्का जाम कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गुलाम नबी ने नई पार्टी का किया गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम, झंडा भी किया लॉन्च

रामपुरः सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की ओर से सैकड़ों किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां किसानों को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देना था. इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा. जिससे नाराज किसानों ने डीएम कार्यालय के बाहर ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

रामपुर में डीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने पराली ज्ञापन की प्रतियां जलाकर कही ये बातें


बता दें, कि कुछ दिन पहले जिलाधिकारी की ओर से एक आदेश पारित किया गया है. जिसमें पराली जलाने की पाबंदी की गई है. इसे लेकर जनपद के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज सभी संगठन के किसान जिला कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए. इस दौरान किसानों ने पराली जलाने के आदेश का विरोध किया.

किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को पराली जलाने का आदेश के विरोध में एक ज्ञापन सौंपना था. किसानों के ज्ञापन को लेने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. जिससे नाराज संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसानों ने ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध किया.
इस मामले में किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि देश की बदनसीबी है कि देश के अन्नदाता के घर पर अधिकारियों को जाना चाहिए. हम लोग यहां अधिकारियों के कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद भी अधिकारियों के पास हमारे ज्ञापन लेने तक का समय नहीं है. इसलिए आज हमने यह ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध जताया है.


यह भी पढ़ें- राजस्थान के बीकानेर में राकेश टिकैत बोले, आंदोलन से ही देश बचेगा

वहीं, दूसरे किसान ने कहा आज जिलाधिकारी ने जो किसानों की अनदेखी कर सरकार का फर्ज निभाया है. किसानों को पैर की जूती समझा जाता था. शासन की और प्रशासन की मंशा दिखा दी है. आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से हम लोग डीएम को यह चेतावनी देते हैं. अगर 4 दिन के अंदर पराली जलाने का कोई हल नहीं निकाला गया तो 4 दिन बाद पूरे जिले में चक्का जाम कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गुलाम नबी ने नई पार्टी का किया गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम, झंडा भी किया लॉन्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.