ETV Bharat / state

बकरीद मुबारक की होर्डिंग लगाने के लिए चेयरमैन और विधायक के समर्थक भिड़े, दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Supporters of Chairman and MLA clashed

यूपी के रामपुर जिले में बकरीद मुबारक के फ्लेक्स बोर्ड लगाने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक के प्रतिनिध के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
चेयरमैन मोहम्मद खालिद और विधायक शफीक अहमद अंसारी
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 4:14 PM IST

फ्लेक्स लगाने को लेकर हुई मारपीट

रामपुरः विधायक शफीक अहमद अंसारी के प्रतिनिधि और नरपत नगर नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद खालिद के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद खालिद और उनके समर्थकों ने विधायक शफीक अहमद अंसारी के प्रतिनिधि रिजवान और उनके परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें प्रतिनिधि रिजवान के परिवार के 5 से 6 लोग घायल हो गए. इस मामले में विधायक प्रतिनिधि रिजवान की ओर से चेयरमैन मुहम्मद खालिद सहित 9 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, मोहम्मद खालिद की ओर से भी लगभग 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आजम खान के खास हैं चेयरमैन मोहम्मद खालिद
चेयरमैन मोहम्मद खालिद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. वहीं, विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि नवनिर्वाचित चेयरमैन मोहम्मद खालिद को गुंडा प्रवृत्ति के हैं. विधायक का कहना है कि चेयरमैन खालिद पर पहले भी काफी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वह हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं और मर्डर भी किया है. इतना ही नहीं विधायक ने कहा है कि चेयरमैन मोहम्मद खालिद की गुंडागर्दी चरम पर और इनके रहनुमा आजम खान हैं, क्योंकि उनके यह खास हैं.

फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए हुआ विवाद
स्वार टांडा विधानसभा से विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि उनके प्रतिनिधि रिजवान 29 जून की रात में नरपत नगर में बकरीद मुबारक के फ्लेक्स बोर्ड लगा रहे थे. इसी फ्लेक्स बोर्ड को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद खालीद और उनके समर्थकों ने रिजवान व उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में रिजवान और उसके परिवार सहित लगभग 5 से 6 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि खालिद चेयरमैन पहले से ही गुंडा प्रवृत्ति के हैं. गुंडों के साथ ही पहले रहते थे. खालिद पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी होना चाहिए, क्योंकि योगी आदित्यनाथ की सरकार गुंडा मुक्त भयमुक्त समाज बना बनाना चाहती है.

दोनों पक्षों की तरफ से लिखा गया मुकदमा
वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया नरपत नगर एक ग्राम पंचायत है. होर्डिंग लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. एक पक्ष जो वहां के वर्तमान चेयरमैन हैं उनके लोग थे और दूसरी तरफ से जो वर्तमान विधायक हैं उनके लोग थे. हल्की-फुल्की मारपीट हुई है. दोनों तरफ से मुकदमा लिख लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः आजम खान के हेट स्पीच मामले में हुई फाइनल बहस, 1 जुलाई को आ सकता है फैसला

फ्लेक्स लगाने को लेकर हुई मारपीट

रामपुरः विधायक शफीक अहमद अंसारी के प्रतिनिधि और नरपत नगर नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद खालिद के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद खालिद और उनके समर्थकों ने विधायक शफीक अहमद अंसारी के प्रतिनिधि रिजवान और उनके परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें प्रतिनिधि रिजवान के परिवार के 5 से 6 लोग घायल हो गए. इस मामले में विधायक प्रतिनिधि रिजवान की ओर से चेयरमैन मुहम्मद खालिद सहित 9 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, मोहम्मद खालिद की ओर से भी लगभग 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आजम खान के खास हैं चेयरमैन मोहम्मद खालिद
चेयरमैन मोहम्मद खालिद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. वहीं, विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि नवनिर्वाचित चेयरमैन मोहम्मद खालिद को गुंडा प्रवृत्ति के हैं. विधायक का कहना है कि चेयरमैन खालिद पर पहले भी काफी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वह हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं और मर्डर भी किया है. इतना ही नहीं विधायक ने कहा है कि चेयरमैन मोहम्मद खालिद की गुंडागर्दी चरम पर और इनके रहनुमा आजम खान हैं, क्योंकि उनके यह खास हैं.

फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए हुआ विवाद
स्वार टांडा विधानसभा से विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि उनके प्रतिनिधि रिजवान 29 जून की रात में नरपत नगर में बकरीद मुबारक के फ्लेक्स बोर्ड लगा रहे थे. इसी फ्लेक्स बोर्ड को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद खालीद और उनके समर्थकों ने रिजवान व उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में रिजवान और उसके परिवार सहित लगभग 5 से 6 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि खालिद चेयरमैन पहले से ही गुंडा प्रवृत्ति के हैं. गुंडों के साथ ही पहले रहते थे. खालिद पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी होना चाहिए, क्योंकि योगी आदित्यनाथ की सरकार गुंडा मुक्त भयमुक्त समाज बना बनाना चाहती है.

दोनों पक्षों की तरफ से लिखा गया मुकदमा
वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया नरपत नगर एक ग्राम पंचायत है. होर्डिंग लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. एक पक्ष जो वहां के वर्तमान चेयरमैन हैं उनके लोग थे और दूसरी तरफ से जो वर्तमान विधायक हैं उनके लोग थे. हल्की-फुल्की मारपीट हुई है. दोनों तरफ से मुकदमा लिख लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः आजम खान के हेट स्पीच मामले में हुई फाइनल बहस, 1 जुलाई को आ सकता है फैसला

Last Updated : Jun 30, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.