ETV Bharat / state

रामपुर में डबल मर्डर: बकाया पैसे देने के लिए बुलाकर हत्या, 9 दिन में 4 मर्डर की घटनाएं - रामपुर सिविल लाइन थाना

रामपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है.

crime news Rampur
crime news Rampur
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:15 AM IST

हत्या की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह.

रामपुरः जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. क्षेत्र के कोसी पुल के पास दो मजदूरों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर की गई. इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 3 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते 9 दिनों में 4 मर्डर की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन में शनिवार को डबल मर्डर की सूचना मिली थी. एक युवक अफरोज ने अपने पिता कल्लू और उसके पिता के दोस्त मुर्तजा की हत्या का आरोप सद्दाम, इरफान और सतवीर पर लगाया. अफरोज ने बताया कि कल्लू और मुर्तजा मजदूरी करते थे. उनका मजदूरी का पैसा उधार था. इस उधारी को लेने के लिए सद्दाम, इरफान और सतवीर ने उन्हें कोसी नदी के पुल के नीचे बुलाया.

अफरोज ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के लिए वह और उसका भाई हनीफ अपने पिता कल्लू व मुर्तजा के साथ मौके पर गए थे. वहां सद्दाम, इरफान और सतवीर उनका इंतजार कर रहे थे. पहले तो इनकी आराम से बातचीत हुई. फिर ये लोग साथ बैठकर भांग का नशा करने लगे. अफरोज के अनुसार, इस दौरान वो और उसका भाई हनीफ दोनों नदी के किनारे जाकर बैठ गए. तभी उन्हें शोर और चीखें सुनाई दी. वह दौड़ कर वहां गए तो देखा कि सद्दाम, इरफान और सतवीर उसके पिता मुर्तजा और उनके दोस्त कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर रहे थे. उन्होंने दोनों को घायल कर दिया और मौके से भाग गए. इस दौरान मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी कल्लू की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के अनुसार, कल्लू और मुर्तजा की हत्या की तहरीर परिजनों ने थाने में दी. इसके आधार पर धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसमें सद्दाम, सतवीर और इरफान को नामजद किया गया. इनमें से सतवीर और सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जल्द ही तीसरे अभियुक्त इरफान की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मुर्तजा थाना मुंडा पांडे का रहने वाला था और कल्लू मंसूरपुर थाना सिविल लाइन का. वहीं, नामजद हत्यारा सद्दाम मुर्तजा के गांव का निवासी है, जबकि इरफान और सतवीर कल्लू के गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी के विवाद में गोली मारकर की गई थी एसी मैकेनिक की हत्या, दो गिरफ्तार

हत्या की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह.

रामपुरः जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. क्षेत्र के कोसी पुल के पास दो मजदूरों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर की गई. इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 3 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते 9 दिनों में 4 मर्डर की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन में शनिवार को डबल मर्डर की सूचना मिली थी. एक युवक अफरोज ने अपने पिता कल्लू और उसके पिता के दोस्त मुर्तजा की हत्या का आरोप सद्दाम, इरफान और सतवीर पर लगाया. अफरोज ने बताया कि कल्लू और मुर्तजा मजदूरी करते थे. उनका मजदूरी का पैसा उधार था. इस उधारी को लेने के लिए सद्दाम, इरफान और सतवीर ने उन्हें कोसी नदी के पुल के नीचे बुलाया.

अफरोज ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के लिए वह और उसका भाई हनीफ अपने पिता कल्लू व मुर्तजा के साथ मौके पर गए थे. वहां सद्दाम, इरफान और सतवीर उनका इंतजार कर रहे थे. पहले तो इनकी आराम से बातचीत हुई. फिर ये लोग साथ बैठकर भांग का नशा करने लगे. अफरोज के अनुसार, इस दौरान वो और उसका भाई हनीफ दोनों नदी के किनारे जाकर बैठ गए. तभी उन्हें शोर और चीखें सुनाई दी. वह दौड़ कर वहां गए तो देखा कि सद्दाम, इरफान और सतवीर उसके पिता मुर्तजा और उनके दोस्त कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर रहे थे. उन्होंने दोनों को घायल कर दिया और मौके से भाग गए. इस दौरान मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी कल्लू की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के अनुसार, कल्लू और मुर्तजा की हत्या की तहरीर परिजनों ने थाने में दी. इसके आधार पर धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसमें सद्दाम, सतवीर और इरफान को नामजद किया गया. इनमें से सतवीर और सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जल्द ही तीसरे अभियुक्त इरफान की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मुर्तजा थाना मुंडा पांडे का रहने वाला था और कल्लू मंसूरपुर थाना सिविल लाइन का. वहीं, नामजद हत्यारा सद्दाम मुर्तजा के गांव का निवासी है, जबकि इरफान और सतवीर कल्लू के गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी के विवाद में गोली मारकर की गई थी एसी मैकेनिक की हत्या, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.