रामपुर: जिले में पुलिस ने 48 घंटे में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया. बीते 7 अक्टूबर को युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तीसरी आंख के जरिए इस हत्या का खुलासा किया. इस हत्या में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक मृतक का छोटा भाई है. ऑपरेशन त्रिनेत्र डीजीपी उत्तर प्रदेश का एक अभियान है, जिसे जगह-जगह सीसीटीवी यानी तीसरी आंख लगाई जा रही है.
थाना शहजाद नगर क्षेत्र के चमरोआ गांव निवासी आसिम उर्फ मुन्ना उर्फ फैजू ने थाने में एक सूचना दी कि 6 अक्टूबर की रात को इमरान उर्फ दांडी बाबा उसके भाई को घर से बुलाकर ले गया. 7 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे मृतक शादाब का शव चमरोआ के जंगल में रेलवे लाइन के पास खेत में पड़ा मिला. शादाब की गर्दन और पेट पर कई चाकू के वार थे. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से एक मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाया था. उसी सीसीटीवी में इमरान को शादाब के साथ जाते देखा गया. पुलिस ने जब सख्ती से इमरान से पूछताछ की, तो इमरान ने पूरी घटना के बारे में बताया. इमरान ने बताया कि शादाब का छोटा भाई असीम उर्फ मुन्ना ने अपने भाई शादाब की हत्या के लिए उसे 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसमें 1 लाख उसने बतौर बयाने के पहले दे दिए थे. घटना में मृतक शादाब के छोटे भाई आसिम उर्फ मुन्ना, रिजवान उर्फ टार्जन, विक्की और इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़-संभल में युवती की हत्या का खुलासा, खेत मालिक ने घोंट डाला था गला
इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना शहजादनगर में शादाब नामक एक युवक की हत्या हुई थी. इसमें दो टीमों का गठन किया गया था. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई थी. डीजीपी द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत रामपुर में लगभग 11000 सीसीटीवी लगाए गए. एक मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी में इमरान और शादाब को एक साथ जाते देखा गया. इस पर पुलिस ने जब इमरान से पूछताछ की, तो इमरान ने घटना का खुलासा किया. इमरान ने बताया कि असीम ने अपने भाई शादाब की हत्या 10 लाख रुपये में कराई थी. एक लाख रुपये आसिम ने पहले दे दिए थे, जिसमें से 60 हजार इमरान के पास से बरामद हुए है. मृतक के भाई आसिम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शादाब को कुछ जमीन बेची थी. शादाब उस जमीन के पैसे नहीं दे रहा था. इसी बात से आसिम अपने भाई शादाब से नाराज था. इसलिए, आसिम ने अपने भाई की हत्या की सुपारी दी थी.
यह भी पढ़े-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, अब तक नहीं मिला शव