रामपुर: अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो हो जाइए होशियार. क्योंकि, हो सकता है जिस ट्रेन में आप सफर कर रहे हैं. उसमे शायद कोई फर्जी टीटीई आपसे टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर ले. ऐसे ही एक फर्जी टीटीई को रामपुर जीआरपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. फर्जी टीटीई ट्रेन में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था. रामपुर जीआरपी थाने में इस मामले में विभिन्ना धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा दिया है.
जीआरपी ने शानिवार को रामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से फर्जी टीटीई संजू उर्फ हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया है. संजू खंजीपुरा थाना शाहाबाद का निवासी है. जीआरपी के मुताबिक, संजू ट्रेन में सवार होकर यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था. तभी जीआरपी को उसपर शक हुआ, तो उन्होंने उससे पूछताछ की. जिसमें पता चला कि वह फर्जी टीटीई है और यात्रियों से वसूली कर रहा है. पुलिस को फर्जी टीटीई संजू उर्फ हुकम सिंह के पास से भारतीय रेलवे का एक फर्जी आई कार्ड, एक फर्जी कूट रचित रसीद डायरी, 150 रुपए नगद और एक पेन बरामद हुआ है.
इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक हेमराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संजू का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले भी दो बार वह लोगों के फर्जी टीटीई बनकर ठग चुका है. जिसमें थाना शाहबाद में दो मुकदमें और थाना मुंडा पांडे मुरादाबाद में एक मुकदमा संजू पर दर्ज है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में फर्जी पुलिस बनकर डकैती डालने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से कर रहे थे वसूली, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार