रामपुर: स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव पर सबकी नजरे टिकी हुई हैं. विधानसभा उपचुनाव की सीट एनडीए गठबंधन अपना दल एस के खाते में गई है. जिसमें एनडीए गठबंधन के पहले मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी हैं. जिनको अपना दल एस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बुधवार को अपना दल एस और भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वार विधानसभा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
स्वार विधानसभा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर रहे. सहकारिता मंत्री ने अपना दल भारतीय जनता पार्टी निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से संयुक्त प्रत्याशी शफीक अंसारी के लिए वोट देने की अपील की. वहीं, अपने भाषण के दौरान जेपीएस राठौर ने बसपा और सपा पर भी पलटवार किया. कहा, बसपा सरकार में 350 दंगे हुए सपा सरकार में 700 दंगे हुए और हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद सहकारिता मंत्री जनपद रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव में 3 प्रत्याशी ही चुनाव के मैदान में हैं. पहला एनडीए गठबंधन अपना दल एस से शफीक अहमद अंसारी है. तो वहीं समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान हैं और पीस पार्टी से डॉ. नाजिया सिद्दीकी प्रत्याशी है. तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन यह जनता तय करेगी कि आने वाली 10 मई को जनता किसे अपना विधायक चुनती है.कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद नेतागण वहीं, सहकारिता राज्यमंत्री और रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने जनसभा में आजम खान का नाम लिए बगैर चुटकी ली. कहा "रामपुर के एक बड़े साहब जो मंत्री कम मुख्यमंत्री हुआ करते थे, यहां पर उन्होंने क्या हाल बना रखे थे, कितनी दहशत कितनी परेशानी थी सभी लोगों में. आज सब लोग तनावमुक्त महसूस कर रहे हैं और दहशत मुक्त हो गए हैं. यहां पर नौजवानों को क्या दिया उन्होंने और वह कहते हैं अब्दुल अब दरी नहीं बेचेगा. अब्दुल को आपने तालीम देने नहीं दी. अब्दुल के लिए कौन से कॉलेज कौन से विश्वविद्यालय की स्थापना आपने की. अब्दुल को आपने मजबूर कर दिया पंचर जोड़ने के लिए, अब्दुल को आप ने मजबूर कर दिया रेहड़ी पटरी का काम करने के लिए".कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोग जेपीएस राठौर ने कहा कि बहुत से लोग हैं जो आज भारतीय जनता पार्टी चुनना चाहते हैं, क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने यहां पर स्वच्छ शासन प्रशासन देने का काम किया है. योगी ने कहा था उत्तर प्रदेश में नो कर्फ्यू नो दंगा अब उत्तर प्रदेश में सब कुछ चंगा. इससे पहले मायावती के राज में 5 साल में 350 दंगे हुए और समाजवादी सरकार में 5 साल में 700 दंगे हुए. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के 6 साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ.