रामपुर: देश की सर्वोच्च अदालत ने मोदी सरनेम की टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. ऐसे में कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. जहां देशभर में कांग्रेसियों ने सजा पर स्टे को लेकर मिठाइयां और लड्डू बांटे. वहीं. इसके उलट रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से अपनी खुशी का इजहार किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कपूर और आमिर कुरैशी की अगुवाई में राह चलते लोगों को लड्डू के बजाय टमाटर बांटे गए. टमाटर पाने के बाद राहगीरों के चेहरों पर भी मुस्कान नजर आई.
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले में राहुल गांधी की उच्चतम न्यायालय से जीत पर उन सभी का धन्यवाद देना चहाता हूं. जिनके सहयोग से आज इतनी बड़ी खुशी हमें मिली है. हमारे नेता कहते है कि जो सच की लड़ाई लड़ता है वो डरता नहीं है. सच परेशान तो हो सकता है, लेकिन सच असत्य नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने यह साबित कर दिया है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बने मंजूर भाई के स्वागत में पहली मीटिंग रखी गई थी. इसके बाद हम लोगों ने खुशी में मिठाई की जगह टमाटर बांटे. क्योंकि आजकल देश में मिठाई से ज्यादा को टमाटर महंगे हैं. इस समय टमाटर 225 से 250 रुपये किलो मिल रहा है. संजय कपूर ने आगे कहा कि "मैं समझता हूं मिठाई की जगह इस वक्त टमाटर की ज्यादा अहमियत हो गई है". तो आज हमने टमाटर बांटकर जनता को बताने का प्रयास किया है.
यह वक्त ऐसा आ गया है दालों और दूध से सबसे महंगा टमाटर है. इस टमाटर को कोई पूछता नहीं था. हमारे लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है. आने वाले वक्त में जनता ने मन बना लिया है कि देश में राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. मुझे पूरा यकीन है आने वाले वक्त में लोकतंत्र जिंदा रह सकेगा. हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई हर कौम का हर बिरादरी का मिलकर इस लड़ाई को लड़ेगा. यकीन है यह गुलदस्ता हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का देश का है. कांग्रेस और राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के बच्चो का भविष्य सुरक्षित रहेगा.