रामपुर: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी शनिवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज की प्रेस वार्ता का मकसद दो कांग्रेस के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना है. पहला प्रोग्राम हमारी कांग्रेस पार्टी इसी महीने 9 से 15 अगस्त तक भारत जोड़ो पदयात्रा करेगी. यह पदयात्रा पूरे हिंदुस्तान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर एक लोकसभा में निकाली जाएंगी.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों ने गरीब आदमी के मुंह का निवाला छीन लिया है. बीजेपी ने खाने में टैक्स, पीने में टैक्स, चलने में टैक्स, सोने में टैक्स और अब एक और जीएसटी लगा दिया है. जिसे कभी राहुल गांधी ने गब्बर सिंह टैक्स कहा था. इन सब बातों को कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो पद यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी और लोगों को जागरूक करेगी. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि कांग्रेस के अलावा किसी पार्टी में हमें हिम्मत नहीं दिख रही है जो बीजेपी का विरोध करें. कांग्रेस के अलावा जो भी अन्य विरोधी पार्टी के नेता है वे डर के मारे चुपचाप बैठ गए हैं. जब सोनभद्र का मामला आया था तो प्रियंका गांधी वहां पहुंच गई थी.ऐसे ही लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का मामला आया, प्रियंका गांधी जब गई तो उनको 3 दिन तक हिरासत में रखा गया.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा मैं फतेहपुर गया था और वहां एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद बाहर निकला तो कई महिलाएं अपने छह और साल भर के बच्चे को लेकर खड़ी थी. ये महिलाएं नमाज पढ़कर बाहर निकलने वालों से बच्चे पर फूंक मारने के लिए कह रही थी. इन महिलाओं में ज्यादतर बिंदी वाली महिलाएं थी. उनमें से एक महिला से मैंने पूछा कि ऐसा क्यू करवा रही हो तो उसने कहा कि नमाज पढ़ने वालों से फूंक डलवाने से मेरा बच्चा ठीक हो जाता है. फिर मैने उस महिला से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कलावती बताया. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि ऐसी महिलाओं को मेरा सलाम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप