रामपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में रामपुर पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में आजम खान (Azam Khan) पर जमकर हमला बोला.
सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक नेता लगातार आपके बीच आकर कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है. व्यक्ति के कारनामे उसके कार्यों की सजा देते हैं. रामपुर कुछ अवसरवादियों के हाथों का खिलौना नहीं बनेगा, जो 200 वर्ष पुराने मदरसे को बंद करके अपनी जागीर बनाने का काम करते थे. वे यहां की ऐतिहासिक पांडुलिपियों को जबरन चोरी करवा कर खराब करवाना चाहते थे. यह पांडुलिपियां भावी पीढ़ी की धरोहर हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिस सिटी मांटेसरी स्कूल में आकर ठहरते थे, उस पर जबरन कब्जा करने का प्रयास हुआ. समाजवादी पार्टी ने यहां के राजकीय इंटर कॉलेज पर कब्जा करने का काम किया. कुछ लोगों ने उसे अपनी बपौती बनाकर नष्ट करने का प्रयास किया. हमारी सरकार ने पांडुलिपियों को संरक्षित करने के लिए कहा.
सीएम योगी बोले, अगर सरकारी पैसे से गेस्टहाउस बना है तो उस गेस्टहाउस का उपयोग सरकारी कार्यों के लिए ही होगा. उसको कोई व्यक्तिगत बपौती नहीं बना सकता. सीएम ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कहा कि दजुबानी हमेशा व्यक्ति के लिए दुर्गति का काम करती है. किस-किस तरह की बातें निकाल जातीं हैं कभी बहन-बेटियों के लिए तो कभी संवैधानिक संस्थाओं के लिए. सपा जब चुनाव हारती है तो पहले इलेक्शन कमीशन को दोषी ठहराती है, फिर वह ईवीएम को दोषी ठहराती है. फिर वह प्रशासन को दोषी ठहराती है, फिर पुलिसकर्मियों को दोष देती है. अपने कारनामों को कभी दोष नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर किया सरेंडर