ETV Bharat / state

जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर दो लाख की ठगी, दो गिरफ्तार - पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

रामपुर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर दो लाख रुपये की ठगी की थी.

etv bharat
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 8:04 PM IST

रामपुर: शहर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब पुलिस ने ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के मुताबिक जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बदमाशों ने उसके बीमें के 2 लाख रुपये निकाले लिए. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोहरे, दो मोबाइल कुछ आधार कार्ड और कुछ मृत्यु सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि कृष्णपाल नामक एक व्यक्ति किसान है, जो कि घाटमपुर के रहने वाले हैं. इनका जीवन ज्योति बीमा आरिफ ने कराया था. लेकिन साजिश के तहत आरिफ और गुलाम बाबू ने 2022 में इन्हें मृतक दिखाकर बीमा का पैसा निकाल लिया. जबकि पीड़ितों को इस मामले में कोई जानकारी भी नहीं हुई. बताया जा रहा है कि इसमें उनके साथ ब्लॉक के और भी सरकारी ऑफिसर शामिल हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह

यह भी पढ़ें- रामपुर में 44 करोड़ के घोटाले की कोशिश, एडीएम की भूमिका संदिग्ध

वहीं, पीड़ित कृष्णपाल ने बताया 7 जून को हमारे घर टीम आई थी तब उन्होंने बताया हमारी बीवी का नाम लेकर के मोरसारी तुम्हारा नाम है आपके पति जिंदा हैं या मर गए तो मेरी पत्नी ने कहा मेरे पति जिन्दा है. यह बैठे हुए हैं. बोले आप के खाते से ₹200000 निकले हैं तब मेरी पत्नी ने कहा हमें तो मालूम नहीं फिर मेरी पत्नी से पूछा तुम्हारा खाता कहां का है तो उन्होंने बताया कि उनका खाता आरिफ के यहां का है. हम टीम को आरिफ की दुकान पर ले गए टीम ने आरिफ से पूछताछ की. इस मामले में आरिफ ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में आरिफ ने काबूल करते हुए कहा कि ये पैसा उसने निकाले है और कुछ समय बाद यह पैसा जमा कर दूंगा.

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मोहरे, दो मोबाइल कुछ आधार कार्ड और कुछ मृत्यु सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं. जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: शहर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब पुलिस ने ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के मुताबिक जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बदमाशों ने उसके बीमें के 2 लाख रुपये निकाले लिए. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोहरे, दो मोबाइल कुछ आधार कार्ड और कुछ मृत्यु सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि कृष्णपाल नामक एक व्यक्ति किसान है, जो कि घाटमपुर के रहने वाले हैं. इनका जीवन ज्योति बीमा आरिफ ने कराया था. लेकिन साजिश के तहत आरिफ और गुलाम बाबू ने 2022 में इन्हें मृतक दिखाकर बीमा का पैसा निकाल लिया. जबकि पीड़ितों को इस मामले में कोई जानकारी भी नहीं हुई. बताया जा रहा है कि इसमें उनके साथ ब्लॉक के और भी सरकारी ऑफिसर शामिल हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह

यह भी पढ़ें- रामपुर में 44 करोड़ के घोटाले की कोशिश, एडीएम की भूमिका संदिग्ध

वहीं, पीड़ित कृष्णपाल ने बताया 7 जून को हमारे घर टीम आई थी तब उन्होंने बताया हमारी बीवी का नाम लेकर के मोरसारी तुम्हारा नाम है आपके पति जिंदा हैं या मर गए तो मेरी पत्नी ने कहा मेरे पति जिन्दा है. यह बैठे हुए हैं. बोले आप के खाते से ₹200000 निकले हैं तब मेरी पत्नी ने कहा हमें तो मालूम नहीं फिर मेरी पत्नी से पूछा तुम्हारा खाता कहां का है तो उन्होंने बताया कि उनका खाता आरिफ के यहां का है. हम टीम को आरिफ की दुकान पर ले गए टीम ने आरिफ से पूछताछ की. इस मामले में आरिफ ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में आरिफ ने काबूल करते हुए कहा कि ये पैसा उसने निकाले है और कुछ समय बाद यह पैसा जमा कर दूंगा.

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मोहरे, दो मोबाइल कुछ आधार कार्ड और कुछ मृत्यु सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं. जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.