रामपुरः जिले के पटवाई चौराहे पर देश का पहला अमृत सरोवर बनाया गया है. जिसका निरीक्षण कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया. इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे और सभी ने इस अमृत सरोवर की खूबसूरती को देखा. सभी सुविधाओं से संपन्न यह अमृत सरोवर ग्रामवासियों और आसपास के लोगों के लिए बहुत सुंदर पिकनिक स्पॉट तो होगा ही, साथ ही परिवार के साथ नौका-विहार एवं खाने-पीने के स्टॉल भी आसपास होंगे. इस तरह के 75 अमृत सरोवर पूरे जिले में बनाए जाएंगे.
वहीं, कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी स्पीच के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने और यहां की जनता ने मिलकर बहुत ही मॉडल अमृत सरोवर तैयार किया है. मोदी जी का और योगी जी का यह आग्रह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में और पूरे देश में अमृत सरोवर इस तरह के बनने चाहिए. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी की कल्पना है उनकी कल्पना पर यह अमृत सरोवर शत प्रतिशत परफेक्ट होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुस्तान का पहला अमृत सरोवर यह रामपुर के पटवाई में बना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप