रामपुर: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक पुलिसकर्मी को भी हल्की चोटें आई हैं.
पशु तस्कर की मिली थी सूचना
पटवाई थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थे कुछ लोग प्रतिबंधित पशु तस्कर की घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और बीती रात 3 बजे चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो लोग रास्ते से गुजरे जिनपर शक होते ही पुलिस ने उनको रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने लगे. पुलिस ने भी उनका पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की इस घटना में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-पशु तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली
घायल हुए बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जबकि, इस घटना में उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया. वहीं एक सिपाही भी इस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश व सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर पूर्व में करीब 15, 16 मुकदमे दर्ज हैं और यह थाने का टॉप 10 क्रिमिनल भी है.
पकड़ा गया बदमाश मोस्ट वांटेड था और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था. इसका आपराधिक इतिहास हमने निकाला गया तो पूर्व में इसके खिलाफ करीब 15 से 16 मुकदमे दर्ज मिले हैं. घायल बदमाश का इलाज चल रहा है. हमारे एक सिपाही को भी इंजरी हुई है , उनका भी इलाज चल रहा है.
- शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक रामपुर