रामपुरः थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के गांव मेघानगला में उपले के बटोरे से युवती का जला हुआ शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों ने इस की सूचना थाना शहजाद नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर थाना शहजाद नगर के प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने युवती के शव को उपले के बटोरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बहुत कोशिशों के बाद भी पुलिस मरने वाली युवती की पहचान नहीं करा सकी.
करीब 22 साल है युवती की उम्र
जनपद रामपुर के थाना शहजाद नगर के हाईवे किनारे गांव मेघानगला है. इसमें मंगलवार को उपले के बटोरे से एक युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ. इस संबंध में थाना शहजादनगर के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया 20 से 22 साल की युवती का शव मंगलवार को उपले के बटोरे में जलाता हुआ मिला है.
आग बुझने पर दिखा शव
इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया आज सुबह 11 बजे एक बिटोरे में आग लगी हुई थी. लोगों ने बिटोरे की आग को बुझाया तो उसमें युवती का शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बिटोरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस मामले में मुकदमा लिख लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.