ETV Bharat / state

जयाप्रदा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हार के डर से बौखला गए हैं आजम खान

रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की. उन्होंने आजम खान और उनकी पत्नी के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने सपा उम्मीदवार के ईवीएम मुद्दे पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:42 PM IST

जयाप्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना

रामपुर : बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. सपा प्रत्याशी आजम खान के बयानों पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही कहा कि आजम खान अपनी हार के डर से बौखला गए हैं इसलिए वोट न पड़ने देने का मुद्दा उछाल रहे हैं.

जयाप्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना.
उन्होंने कहा कि आजम खान को पता है कि वह हारने वाले हैं इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्हें फर्जी वोट के दम पर जीतने की आदत है. इस बार जब प्रशासन ने इस पर सख्ती की तो वह हताशा में अनर्गल बातें कर रहे हैं. अब गुंडों का राज खत्म हो गया है और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. आजम खान इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं आजम खान के ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर जया प्रदा ने कहा कि हारने वाले प्रत्याशी पराजय का ठीकरा मशीन के ऊपर डाल देते हैं. मतदान के दौरान अगर मशीन खराब थी तो तत्काल उनको परिवर्तित किया गया था. इसलिए आजम खान के आरोप बेबुनियाद हैं.

आजम खान की पत्नी तंजमा के बयान पर जयाप्रदा ने कहा कि जब अपने ऊपर आता है तो फातिमा भाभी भी निकल कर घर से आती हैं. पति को बचाने के लिए हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान का मतलब यह है कि दूसरों की औरत को द्रोपदी बनाएंगे और खुद खिलजी बनने में और खिलजी बोलने में उनको तकलीफ होती है. भाभी आप बाहर निकल कर बोलो क्योंकि आपका बेटा मुझे अनारकली बोल रहा है. मैं तो अनारकली नहीं हूं. यहां रामपुर मे किसी सलीम को नहीं ढूंढने नहीं आई.

रामपुर : बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. सपा प्रत्याशी आजम खान के बयानों पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही कहा कि आजम खान अपनी हार के डर से बौखला गए हैं इसलिए वोट न पड़ने देने का मुद्दा उछाल रहे हैं.

जयाप्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना.
उन्होंने कहा कि आजम खान को पता है कि वह हारने वाले हैं इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्हें फर्जी वोट के दम पर जीतने की आदत है. इस बार जब प्रशासन ने इस पर सख्ती की तो वह हताशा में अनर्गल बातें कर रहे हैं. अब गुंडों का राज खत्म हो गया है और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. आजम खान इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं आजम खान के ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर जया प्रदा ने कहा कि हारने वाले प्रत्याशी पराजय का ठीकरा मशीन के ऊपर डाल देते हैं. मतदान के दौरान अगर मशीन खराब थी तो तत्काल उनको परिवर्तित किया गया था. इसलिए आजम खान के आरोप बेबुनियाद हैं.

आजम खान की पत्नी तंजमा के बयान पर जयाप्रदा ने कहा कि जब अपने ऊपर आता है तो फातिमा भाभी भी निकल कर घर से आती हैं. पति को बचाने के लिए हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान का मतलब यह है कि दूसरों की औरत को द्रोपदी बनाएंगे और खुद खिलजी बनने में और खिलजी बोलने में उनको तकलीफ होती है. भाभी आप बाहर निकल कर बोलो क्योंकि आपका बेटा मुझे अनारकली बोल रहा है. मैं तो अनारकली नहीं हूं. यहां रामपुर मे किसी सलीम को नहीं ढूंढने नहीं आई.





Rampur up 
Reporter Azam Khan 8228676978,,,,8791987181
सलग जयाप्रदा ने प्रेस वार्ता कर कहा आज़म खान हार रहे है इस लिए बोखला गये है 


सवाल :- आजम खान ने कहा है कि दो लाख वोट गठबंधन का  नहीं पड़ने दिया है जिसपर भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा...... 

देखिए अभी यह बौखला गए हैं उनको पता है कि हारने वाले हैं तो इसलिए यह सब गलत आरोप कर रहे हैं प्रशासन और अधिकारी लोग कभी चुनाव नहीं लड़ते हैं वह बल्कि जो जाली वोट होता था जो फर्जी वोट लगाते थे एक- एक बूथ पर 10-10 बोट लगबातें थे यह तो आजम साहब की आदत है तो यह उनकी जिस तरह लोग वोट काटते हैं जिस तरीके से वोट  को लगाते हैं वह खुद जानते हैं इसके लिए वो कह रहे हैं कि दूसरों के ऊपर है इलज़ाम  भी लगा रहे हैं कि वह अपने ऊपर यह हो रहा है तो उनको तकलीफ हो रहा है क्योंकि फर्जी वोट से वह हमेशा मेजॉरिटी में जीतने का आदत है 20 साल से तो यह तो गलत निकला ना तो प्रशासन ने सख्त किया और यहां पर जहां पर दंगे का प्लान होता था जहां पर आरोप का प्लान होता था जहां पर वूत पर कब्जा करने का प्लान होता था यह सब करते थे गुंडे लोग बैठे होते थे उन सब को हटा कर निष्पक्ष कराया और लोगों को एक ऐसे जो मौका मिला है कि वह खुलकर जहां पर मन से वोट दिया था तो इसके लिए आजम खान साहब को यह सब अच्छा नहीं लग रहा है

बाइट -२:वहीँ आज़म खान द्वारा  ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर जयाप्रदा ने कहा  देखिए जो भी हारते हैं यह तो आदत है उन लोगों की मशीन के ऊपर डाल देते हैं तो जहां जब अगर मशीन खराब है तत्काल उनको परिवर्तित किया गया कि जहां पर मौके पर हर एक बूथ  पर प्रशासन का अधिकारी का निगरानी है। 

तंज़ीम फातमा (पत्नी आज़म खान )के बयान पर जयाप्रदा ने कहा। .... 
देखिए जब अपने ऊपर आता है तो फातिमा भाभी भी निकल कर घर से आती हैं  पति को बचाने के लिए हिंदुस्तान है हिंदुस्तान का मतलब यह है कि दूसरों की औरत को द्रोपति बनाएंगे और खुद खिलजी  बनाने में खिलजी बोलने में उनको तकलीफ होती है भाभी आप बाहर निकल कर बोलो क्योंकि आपका बेटा मुझे अनारकली बोल रहा है तो मैं तो अनारकली नहीं हूं कहीं सलीम को ढूंढने यहां नहीं आई इधर रामपुर मैं तो मैं आपको यह कह रही हूं कि आप भी एक मां है और अब्दुल्ला मेरे बेटे जैसा है मेरा जिस तरह  मेरा बेटा है सम्राट, उसी नजर से मैं उनको देखती हूं लेकिन आपने मुझे डिफर किया है अलग किया महिला मतलब अलग होते हुए उनको यह करना चाहिए कि आपका संस्कार यह नहीं है महिलाओं को सम्मान करो तब मैं  आपका अभिनंदन करूंगी आपको मैं भाभी बुला रही हूं लेकिन आपने मुझे इस तरह का टिप्पणी में समर्थन करना है पूरी महिलाओं के लिए गलत बात है। 

बाइट :-जयाप्रदा (भाजपा प्रत्याशी रामपुर लोकसभा )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.