ETV Bharat / state

आजम खां की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी के बजाय की गई लूट - सपा

आजम खां की पत्नी ताजीन फातिमा ने जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की किताबों के पाए जाने पर पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रशासन ने ही किताबों को यूनिवर्सिटी में रखा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में रखे जकात के पैसों को भी पुलिस लूटकर ले गई.

आजम खां.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:09 PM IST

रामपुर: सपा नेता आजम खां की पत्नी ताजीन फातिमा ने जौहर यूनिवर्सिटी में किताबों के पाए जाने को लेकर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा नहीं बल्कि एक सोची-समझी लूट की है. जो किताबें यूनिवर्सिटी से बरामद हुईं, वह पुलिस की गाड़ियों में भरकर लाई गई थीं, जिसे यहां से बरामद दिखा दिया गया.

आजम खां की पत्नी ने प्रशासन पर लगाए आरोप.


ताजीन फातिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि-
जिन इल्जामों को लेकर यूनिवर्सिटी पर छापेमारी की गई, वह पूरी तरह से गलत है. किसी भी शिक्षण संस्था में घुसते समय किसी भी अधिकारी को वाइस चांसलर से परमिशन लेना चाहिए, जो नहीं ली गई. यह एक तरह की लूट है, छापेमारी नहीं. जिन किताबों को वह बरामद होना बता रहे हैं, उसे पुलिस खुद गाड़ियों में भरकर लाई थी. पुलिस ने खुद लाइब्रेरी में किताबें रखीं और फिर वहां से बरामद कीं. अगर ऐसा नहीं था तो उन्हें मीडिया को बुलाना चाहिए था.

पढ़ें:- आजम खां पर कसा ED का शिकंजा, जयाप्रदा ने दी नसीहत

जकात का तकरीबन 6 लाख रुपये जो यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ऑफिस में रखा हुआ था, उसे पुलिस द्वारा लूटकर ले जाने का आरोप आजम खां की पत्नी ने लगाया है. किसानों को बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर, पैसे देकर जबरदस्ती मुकदमे लिखवाने का भी आरोप लगाया. किसानों ने जो मुकदमे लिखवाए हैं, वे भी गलत हैं. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर आजम खां की छवि बिगाड़ने का भी आरोप लगाया.

रामपुर: सपा नेता आजम खां की पत्नी ताजीन फातिमा ने जौहर यूनिवर्सिटी में किताबों के पाए जाने को लेकर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा नहीं बल्कि एक सोची-समझी लूट की है. जो किताबें यूनिवर्सिटी से बरामद हुईं, वह पुलिस की गाड़ियों में भरकर लाई गई थीं, जिसे यहां से बरामद दिखा दिया गया.

आजम खां की पत्नी ने प्रशासन पर लगाए आरोप.


ताजीन फातिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि-
जिन इल्जामों को लेकर यूनिवर्सिटी पर छापेमारी की गई, वह पूरी तरह से गलत है. किसी भी शिक्षण संस्था में घुसते समय किसी भी अधिकारी को वाइस चांसलर से परमिशन लेना चाहिए, जो नहीं ली गई. यह एक तरह की लूट है, छापेमारी नहीं. जिन किताबों को वह बरामद होना बता रहे हैं, उसे पुलिस खुद गाड़ियों में भरकर लाई थी. पुलिस ने खुद लाइब्रेरी में किताबें रखीं और फिर वहां से बरामद कीं. अगर ऐसा नहीं था तो उन्हें मीडिया को बुलाना चाहिए था.

पढ़ें:- आजम खां पर कसा ED का शिकंजा, जयाप्रदा ने दी नसीहत

जकात का तकरीबन 6 लाख रुपये जो यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ऑफिस में रखा हुआ था, उसे पुलिस द्वारा लूटकर ले जाने का आरोप आजम खां की पत्नी ने लगाया है. किसानों को बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर, पैसे देकर जबरदस्ती मुकदमे लिखवाने का भी आरोप लगाया. किसानों ने जो मुकदमे लिखवाए हैं, वे भी गलत हैं. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर आजम खां की छवि बिगाड़ने का भी आरोप लगाया.

Intro:Rampur up
स्लग आज़म खान की पत्नी ने कहा पुलिस ने पैसे लूटे

एंकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद ताज़ीन फातमा ने जौहर यूनिवर्सिटी में एक पत्रकार वार्ता बुलाकर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा है कि यह  पुलिस और प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा नहीं बल्कि एक ऑर्गेनाइज लूट की है उन्होंने कहा कि जो किताबें यूनिवर्सिटी से बरामद बताई जा रही है वह पुलिस की गाड़ियों में कार्टून में भरकर लाई गई थी और फिर यहां से बरामद दर्शा दी गई । इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रूम में रखे जकात के पैसे जो गरीब बच्चों की फीस के लिए लोगों ने दे रखे थे वह भी पुलिस लूट कर ले गई उन्होंने यह भी कहा के यहां रखे कीमती डेकोरेशन पीस भी पुलिस वाले और प्रशासन वाले तलाशी के बहाने लूट कर ले गए

Body:
बाइट, ताज़ीन फातिमा, राज्यसभा सांसद


ट्रांसक्रिप्शन


जिन इल्ज़ामों को लेकर यूनिवर्सिटी पर छापा मारी  की है पुलिस और प्रशासन ने वो इल्ज़ाम पूरी तरह गलत हैं बेबुनियाद हैं किसी भी शिक्षण संस्था में घुसते समय कोई भी हो पुलिस हो या प्रशासन हो उसे पदाधिकारियों से वाइस चांसलर से परमिशन लेना चाहिए जो नहीं ली गई और यह एक तरह की लूट है छापामारी नहीं है और जिन किताबों को वह बरामद होना बता रहे हैं विश्वस्त सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है जिस वक्त यूनिवर्सिटी के अंदर गाड़िया घुस रही थीं उनमे पहले से जरत्न और भरे हुए बोरे मौजूद थे जो  उन्होंने खुद  लाइब्रेरी में रखें और फिर लायब्रेरी से बरामद किए , और अगर ऐसा नहीं था तो उन्हें मीडिया को लाइब्रेरी में बुलाना चाहिए था ताकि मीडिया जान सकता कि सच्चाई क्या है

जकात का पैसा जो यूनिवर्सिटी में रखा था तकरीबन ₹600000 वह मैंने बताया आपको के यहां चांसलर ऑफिस में रखा हुआ था  उसका ताला टूटा हुआ था  अलमारी कभी तारा टूटा हुआ है जिसमें पैसा रखा हुआ था लोग आते हैं  यहां गरीब बच्चों की संख्या ज्यादा है  जो अपनी फीस नहीं दे पाते हैं  तो यह जकात का पैसा लोग देते हैं उन बच्चों की फीस जमा करने के लिए पुलिस वाले लूट कर ले गए हमें नहीं मालूम वही लोग लूट कर ले गए अलमारी का ताला टूटा हुआ है यहां बहुत कीमती डेकोरेशन पैसे से जो लोगों ने गिफ्ट किए थे वह भी लूटकर ले गए


किसानों को बहला-फुसलाकर डरा धमकाकर और यह कहकर कि तुम्हें और पैसा दिलवाया जाएगा जबरदस्ती मुकदमे लिखवा गई हैं किसानों को पहला पैसा मिल चुका है चेक से मिला है और किसानों ने रजिस्ट्री की आले हसन साहब पर जो मुकदमे लगी है वह बिल्कुल गलत है यह 2006 के कैसे हैं क्या आले हसन साहब 2006 से अब तक धमकाते रहे जब के बीच में दूसरी सरकारें आई समाजवादी सरकार चली गई थी बहुजन की सरकार आई थी और अब 2 साल से तो बीजेपी की सरकार थी तब यह लोग कहां थे जो अब मुकदमे लिखवा रहे हैं अब भड़का रहे हैं इसलिए कि अब सरकार का इशारा है और पुलिस और प्रशासन आजम साहब की छवि करने में लग गया हैConclusion:बाइट तंज़ीम फात्मा राज्यसभा सांसद
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.