ETV Bharat / state

मैने कभी हिंदू देवी-देवताओं की तौहीन नहीं की, सबूत दिखा दो तो रामपुर छोड़ दूंगा- आजम खान - SP Leader Azam Khan

रामपुर में सपा के कद्दावर नेता आजम खान लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि 1942 से 2022 तक आज तक सबको जोड़ कर रखा. कभी हिंदू-मुसलमान को आपस में टकराने नहीं दिया.

आजम खान
आजम खान
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 7:50 AM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान किले के मैदान में गरजे और लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे. आजम खान ने रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. आजम खान ने कहा कि 1942 से 2022 तक आज तक सबको जोड़ कर रखा. कभी हिंदू-मुसलमान को आपस में टकराने नहीं दिया. आजम खान ने कहा मुझे मारने का पूरा मंसूबा था. लेकिन, कत्ल का इल्जाम लेना नहीं चाहते थे. आजम खान ने कहा मैंने बाबरी मस्जिद की तहरीक चलाई. लेकिन, कभी हिंदू देवी-देवताओं की शान में कोई तौहीन नहीं की जनसभा के आखिर में आजम खान ने हाथ फैलाकर सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट की अपील की.



सपा नेता आजम खान ने कहा कि अपने शहर को, अपने जिले को, अपने रिश्तों को उसी तरह जोड़ कर रखो जिस तरह 1942 से लेकर 2022 तक आज तक जोड़कर रखा है. यहां कभी हिंदू मुसलमान आपस में नहीं टकराए. बहुत कोशिशें हुईं. आजम खान ने कहा गोयल साहब मेरे दोस्त हैं जो सपा से जिलाध्यक्ष हैं. यह आरएसएस के कार्यकर्ता थे, मैं जानता था. एक दिन मैंने उनसे कहा कि तुम तो हमारे यार हो फिर तुम हमारे साथ क्यों नहीं हो. वह बोले कि तुमने कभी कहा नहीं. मैंने कहा अब कह रहा हूं. वह बोले बस हो गया तुम्हारा. आज़म खान ने कहा फिरकापरस्तों, आपस में लड़ाने वालों यह है हमारे रिश्ते हैं. आज़म खान ने कहा एक हिंदू परिवार इस शहर में ऐसा भी है जिसके मासूम बच्चों ने अभी तक दिवाली नहीं मनाई है, क्योंकि मैं उन बच्चों के साथ दिवाली मनाने जाया करता था.

रामपुर में आजम खान की रैली.
रामपुर में आजम खान की रैली में पहुंची भीड़.




वो चाहते थे जेल से परिवार के तीन जनाजे निकलें: आजम खान ने कहा मेरी यह सेहत की कमजोरी बहुत दिन नहीं रहेगी. मुझे मारने का पूरा मंसूबा था पर कत्ल का इल्जाम नहीं लेना चाहते थे. लेकिन, कोई कसर नहीं रही थी मुझे मारने में और मेरे बच्चे को मेरी बीवी को. आज़म खान ने कहा सीतापुर जेल पूरे हिंदुस्तान में सोसाइटी जेल के नाम से जानी जाती है. वहां लोग खुदकुशी बहुत करते हैं. तीनों को सीतापुर जेल भेजा जो इन तीनों में सबसे कमजोर होगा. वह पहले अपनी जान देगा. जब वह जान देगा उसके लिए दूसरा जान देगा. जब दो जान दे चुके होंगे तो तीसरा जान देगा. तीन जनाजे सीतापुर जेल से बाहर निकलेंगे यह था मंसूबा. आजम खान ने कहा हिंदुस्तान की कोई मस्जिद, कोई गुरुद्वारा, कोई मंदिर, कोई गिरजाघर ऐसा नहीं है जहां रामपुर वालों तुम्हारे लिए दुआ नहीं हुई हो.

रामपुर में आजम खान की रैली.
रामपुर की रैली में मंच पर आजम खान और अन्य नेता.



कभी आग से आग नहीं बुझाई जा सकती: सपा नेता ने कहां मेरे प्यारे नबी के खिलाफ उनकी तौहीन करने वाले के खिलाफ या उन अल्फाज को जो हुजूर की शान में गुस्ताखी में कहे गए हैं उनको दोहराना भी गुनाह है. अपनी किताब की हिफाजत वह करेगा, नबी की हिफाजत वह करेगा जो सातवें आसमान पर है. कहीं किसी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. तुम्हारा दुश्मन इंतजार में बैठा है. उसके मंसूबों में मत फंस जाना, उसकी साजिश का शिकार मत हो जाना. मैं तमाम हिंदुस्तान के लोगों से अपील करता हूं अमन बहाली की मोहब्बत की. आजम खान ने कहा याद रखो कभी आग से आग नहीं बुझाई जा सकती. सैलाब को पानी से नहीं रोका जा सकता. नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता. आग के बुझाने के लिए के लिए पानी की जरूरत है और नफरत को मिटाने के लिए मोहब्बत की जरूरत है.

रामपुर की रैली में बोलते आजम खान.



पूरे परिवार के साथ रामपुर छोड़ देंगे: आजम खान ने कहा कितनी बड़ी तहरीक चलाई, बाबरी मस्जिद की कन्वीनियर था मैं. लेकिन, एक बयान उस जमाने का किसी हिंदू देवी-देवता के खिलाफ दिखा दो. अगर हमारी जबान से तौहीन का एक लफ्ज़ कुछ सबूत के तौर पर पेश कर दो पूरे परिवार के साथ रामपुर छोड़ देंगे. कभी शक्ल नहीं दिखाएंगे रामपुर वालों को. आजम खान ने कहा मेरा अल्लाह कहता है कि कभी किसी दूसरे मजहब के पेशवाओं की तौहीन ना करो.



मेरे दुखों का बदला चाहते हो तो वोट डालने जाना: आजम खान ने कहा मेरी एक बात मानोगे. मेरी एक तकलीफ देह रात का बदला देना चाहते हो, 27 महीनों की एक रात के दुखों का अगर बदला देना चाहते हो, 23 तारीख को कोई अपने घर में बैठना मत, मेरी कोई मां कोई बहन कोई बेटी अपने घर में मत रहना, आसिम राजा की फतेह आपकी फतेह होगी. आजम खान ने कहा मुझे शर्मिंदा मत कर देना. मेरे मुंह पर कालक ना लगा देना. मेरी जिंदगी को मुक्तसर ना कर देना. आजम खान ने कहा इसलिए मैं आसिम राजा के लिए हाथ फैलाकर वोट मांगने आया हूं. इस दौरान आजम खां के साथ उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और चमरोआ के विधायक नसीर अहमद खां सहित सपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान किले के मैदान में गरजे और लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे. आजम खान ने रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. आजम खान ने कहा कि 1942 से 2022 तक आज तक सबको जोड़ कर रखा. कभी हिंदू-मुसलमान को आपस में टकराने नहीं दिया. आजम खान ने कहा मुझे मारने का पूरा मंसूबा था. लेकिन, कत्ल का इल्जाम लेना नहीं चाहते थे. आजम खान ने कहा मैंने बाबरी मस्जिद की तहरीक चलाई. लेकिन, कभी हिंदू देवी-देवताओं की शान में कोई तौहीन नहीं की जनसभा के आखिर में आजम खान ने हाथ फैलाकर सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट की अपील की.



सपा नेता आजम खान ने कहा कि अपने शहर को, अपने जिले को, अपने रिश्तों को उसी तरह जोड़ कर रखो जिस तरह 1942 से लेकर 2022 तक आज तक जोड़कर रखा है. यहां कभी हिंदू मुसलमान आपस में नहीं टकराए. बहुत कोशिशें हुईं. आजम खान ने कहा गोयल साहब मेरे दोस्त हैं जो सपा से जिलाध्यक्ष हैं. यह आरएसएस के कार्यकर्ता थे, मैं जानता था. एक दिन मैंने उनसे कहा कि तुम तो हमारे यार हो फिर तुम हमारे साथ क्यों नहीं हो. वह बोले कि तुमने कभी कहा नहीं. मैंने कहा अब कह रहा हूं. वह बोले बस हो गया तुम्हारा. आज़म खान ने कहा फिरकापरस्तों, आपस में लड़ाने वालों यह है हमारे रिश्ते हैं. आज़म खान ने कहा एक हिंदू परिवार इस शहर में ऐसा भी है जिसके मासूम बच्चों ने अभी तक दिवाली नहीं मनाई है, क्योंकि मैं उन बच्चों के साथ दिवाली मनाने जाया करता था.

रामपुर में आजम खान की रैली.
रामपुर में आजम खान की रैली में पहुंची भीड़.




वो चाहते थे जेल से परिवार के तीन जनाजे निकलें: आजम खान ने कहा मेरी यह सेहत की कमजोरी बहुत दिन नहीं रहेगी. मुझे मारने का पूरा मंसूबा था पर कत्ल का इल्जाम नहीं लेना चाहते थे. लेकिन, कोई कसर नहीं रही थी मुझे मारने में और मेरे बच्चे को मेरी बीवी को. आज़म खान ने कहा सीतापुर जेल पूरे हिंदुस्तान में सोसाइटी जेल के नाम से जानी जाती है. वहां लोग खुदकुशी बहुत करते हैं. तीनों को सीतापुर जेल भेजा जो इन तीनों में सबसे कमजोर होगा. वह पहले अपनी जान देगा. जब वह जान देगा उसके लिए दूसरा जान देगा. जब दो जान दे चुके होंगे तो तीसरा जान देगा. तीन जनाजे सीतापुर जेल से बाहर निकलेंगे यह था मंसूबा. आजम खान ने कहा हिंदुस्तान की कोई मस्जिद, कोई गुरुद्वारा, कोई मंदिर, कोई गिरजाघर ऐसा नहीं है जहां रामपुर वालों तुम्हारे लिए दुआ नहीं हुई हो.

रामपुर में आजम खान की रैली.
रामपुर की रैली में मंच पर आजम खान और अन्य नेता.



कभी आग से आग नहीं बुझाई जा सकती: सपा नेता ने कहां मेरे प्यारे नबी के खिलाफ उनकी तौहीन करने वाले के खिलाफ या उन अल्फाज को जो हुजूर की शान में गुस्ताखी में कहे गए हैं उनको दोहराना भी गुनाह है. अपनी किताब की हिफाजत वह करेगा, नबी की हिफाजत वह करेगा जो सातवें आसमान पर है. कहीं किसी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. तुम्हारा दुश्मन इंतजार में बैठा है. उसके मंसूबों में मत फंस जाना, उसकी साजिश का शिकार मत हो जाना. मैं तमाम हिंदुस्तान के लोगों से अपील करता हूं अमन बहाली की मोहब्बत की. आजम खान ने कहा याद रखो कभी आग से आग नहीं बुझाई जा सकती. सैलाब को पानी से नहीं रोका जा सकता. नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता. आग के बुझाने के लिए के लिए पानी की जरूरत है और नफरत को मिटाने के लिए मोहब्बत की जरूरत है.

रामपुर की रैली में बोलते आजम खान.



पूरे परिवार के साथ रामपुर छोड़ देंगे: आजम खान ने कहा कितनी बड़ी तहरीक चलाई, बाबरी मस्जिद की कन्वीनियर था मैं. लेकिन, एक बयान उस जमाने का किसी हिंदू देवी-देवता के खिलाफ दिखा दो. अगर हमारी जबान से तौहीन का एक लफ्ज़ कुछ सबूत के तौर पर पेश कर दो पूरे परिवार के साथ रामपुर छोड़ देंगे. कभी शक्ल नहीं दिखाएंगे रामपुर वालों को. आजम खान ने कहा मेरा अल्लाह कहता है कि कभी किसी दूसरे मजहब के पेशवाओं की तौहीन ना करो.



मेरे दुखों का बदला चाहते हो तो वोट डालने जाना: आजम खान ने कहा मेरी एक बात मानोगे. मेरी एक तकलीफ देह रात का बदला देना चाहते हो, 27 महीनों की एक रात के दुखों का अगर बदला देना चाहते हो, 23 तारीख को कोई अपने घर में बैठना मत, मेरी कोई मां कोई बहन कोई बेटी अपने घर में मत रहना, आसिम राजा की फतेह आपकी फतेह होगी. आजम खान ने कहा मुझे शर्मिंदा मत कर देना. मेरे मुंह पर कालक ना लगा देना. मेरी जिंदगी को मुक्तसर ना कर देना. आजम खान ने कहा इसलिए मैं आसिम राजा के लिए हाथ फैलाकर वोट मांगने आया हूं. इस दौरान आजम खां के साथ उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और चमरोआ के विधायक नसीर अहमद खां सहित सपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.