ETV Bharat / state

आजम खां के रिसॉर्ट में सरकारी जमीन पर बने गड्ढे शामिल, शिकायत दर्ज

यूपी के रामपुर जिले में सपा नेता आजम खां के हमसफर रिजॉर्ट से जुड़ा हुआ सरकारी जमीन के कब्जे का आरोप लगा है. वहीं बीजेपी के एक नेता इसकी शिकायत रामपुर विकास प्राधिकरण से की है.

सपा नेता आजम खां का हमसफर रिजॉर्ट
सपा नेता आजम खां का हमसफर रिजॉर्ट
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:05 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां की पारिवारिक संपत्ति हमसफर रिजॉर्ट सरकार के निशाने पर है. पिछले दिनों हमसफर रिजॉर्ट का नक्शा विधिवत पास नहीं कराने को लेकर रामपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तरफ से निर्माण ढहाए जाने पर रोक लगा दी गई थी.

सपा नेता आजम खां का हमसफर रिजॉर्ट

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने जिला प्रशासन से शिकायत की है कि आजम खान द्वारा खाद के गड्ढों की ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके उसे अपने रिजॉर्ट में शामिल कर लिया गया है, जिसको कब्जा मुक्त कराकर सरकारी संपत्ति पर सरकार अपना कब्जा बहाल करें.

भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर तहसील सदर के एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि शिकायतकर्ता के मुताबिक हमसफर रिजॉर्ट में सरकारी भूमि जो कि खाद के गड्ढों के लिए प्रयोग की जाती थी, उस पर कब्जा करके हमसफर रिजॉर्ट में शामिल किए जाने की बात कही गई है. तथ्य सही पाए जाने पर हमसफर रिजॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि जो आजम खान का हमसफर रिजॉर्ट पसियापुरा के गांव में है. यहां रिजॉर्ट बनने से पहले कुछ खाद के गड्ढे मौजूद थे, जो राजस्व विभाग की जमीन हुआ करती थी. वहां पर अक्सर खाद को गाड़ दिया जाता था. उक्त स्थान पर मौजूद लगभग 5 बीघा का एरिया है, जहां पर खाद के गड्ढे मौजूद थे. आजम खान ने इसको अपने रिजॉर्ट की बाउंड्री में ले लिया और वहां पर आलीशान होटल बना दिया.

जमीन कब्जे के प्रकरण में एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी हम लोग जांच कर रहे हैं. खाद के गड्ढे पर रिजॉर्ट बना हुआ है, इसकी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीन कुमार, एसडीएम

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां की पारिवारिक संपत्ति हमसफर रिजॉर्ट सरकार के निशाने पर है. पिछले दिनों हमसफर रिजॉर्ट का नक्शा विधिवत पास नहीं कराने को लेकर रामपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तरफ से निर्माण ढहाए जाने पर रोक लगा दी गई थी.

सपा नेता आजम खां का हमसफर रिजॉर्ट

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने जिला प्रशासन से शिकायत की है कि आजम खान द्वारा खाद के गड्ढों की ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके उसे अपने रिजॉर्ट में शामिल कर लिया गया है, जिसको कब्जा मुक्त कराकर सरकारी संपत्ति पर सरकार अपना कब्जा बहाल करें.

भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर तहसील सदर के एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि शिकायतकर्ता के मुताबिक हमसफर रिजॉर्ट में सरकारी भूमि जो कि खाद के गड्ढों के लिए प्रयोग की जाती थी, उस पर कब्जा करके हमसफर रिजॉर्ट में शामिल किए जाने की बात कही गई है. तथ्य सही पाए जाने पर हमसफर रिजॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि जो आजम खान का हमसफर रिजॉर्ट पसियापुरा के गांव में है. यहां रिजॉर्ट बनने से पहले कुछ खाद के गड्ढे मौजूद थे, जो राजस्व विभाग की जमीन हुआ करती थी. वहां पर अक्सर खाद को गाड़ दिया जाता था. उक्त स्थान पर मौजूद लगभग 5 बीघा का एरिया है, जहां पर खाद के गड्ढे मौजूद थे. आजम खान ने इसको अपने रिजॉर्ट की बाउंड्री में ले लिया और वहां पर आलीशान होटल बना दिया.

जमीन कब्जे के प्रकरण में एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी हम लोग जांच कर रहे हैं. खाद के गड्ढे पर रिजॉर्ट बना हुआ है, इसकी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीन कुमार, एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.