रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान के समधी का होटल आरडीए ने सीज कर दिया है. आरडीए सचिव का कहना है कि होटल का जो मानचित्र है उसके विपरीत होटल की इमारत बनाई गई है.
- आजम खान के समधी रिजवान मोहम्मद खान का होटल सीज हो गया है.
- रिजवान मोहम्मद खान के होटल का नाम होटल प्लाजा है..
- प्लाजा होटल डायमंड रोड पर स्थित है.
- होटल की इमारत मानचित्र के विपरीत बनाई गई थी.
मानचित्र से बढ़कर होटल का निर्माण किया गया है. होटल का निरीक्षण कर होटल सीज कर दिया गया है.
-बैजनाथ, आरडीए सचिव