रामपुर: एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा नेता आजम खान से जुड़ी सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. एसपी ने कॉन्फ्रेंस ने कहा कि सपा नेता आजम खान की सुरक्षा वापल दिल्ली भेज दी गई है. सुरक्षा कर्मचारी कुछ दिन पहले आजम खान के ड्राइवर के कहने पर वापस आ गए थे. वहीं, आजम खान के फरार होने और लुकआउट नोटिस जारी होने की खबरें अफवाह हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है, आजम खान दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने आगे बताया कि आजम खान पर 313 का केस लगा हुआ है. जिसमें उनको अंतिम सफाई देनी है, लेकिन कई तारीखे होने के बाद भी वह कोर्ट में नहीं आए. कोर्ट ने आजम खान को कोर्ट में अपना पक्ष रखने के दो ऑप्शन दिए. पहला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और दूसरा एफिडेविट लगाकर एडवोकेट द्वारा पक्ष रखे. 24 तारीख को आजम खान न कोर्ट में पेश हुए और ना ही उन्होंने अपना पक्ष कोर्ट में रखा. इसको सपा नेता ने स्थागित कर दिया, इसपर कोर्ट काफी नाराज हुई. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आजम खान बयान देना चाहते है या नहीं, कोर्ट की भी बर्दाश्त करने की एक लिमिट होती है.
आजम खान की पत्नी ताज़ीन फातिमा ने कहा कि पुलिस यूनिवर्सिटी में बिना परमिशन के घुस गई. इस पर एसपी ने कहा पुलिस ने बकायदा उनसे अनुमति ली है. अनुमति पत्र को रिसीव किया है. यूनिवर्सिटी में चेकिंग के दौरान उनका आदमी हमारे साथ खड़ा हुआ था. ताजीन फातिमा की बातों का मैं खंडन करता हूं. हमें जो साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम ने सुरक्षा लौटाई, जानें वजह
वहीं, जौहर यूनिवर्सिटी में मिली सफाई की मशीन पर एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा नगर पालिका के चेयरमैन ने सफाई मशीन उनकी होने से इंंकार किया है. उनका कहना है कि यह मशीन हमारी नहीं है. सफाई मशीन नगर पालिका ने पीटीएस कंपनी से खरीदी थी. उसके सारे कागज मौजूद हैं. इंजन नंबर चेचिस नंबर के मिलान से जांच की है कि नगर पालिका ने सफाई की मशीन खरीदी थी. 19 मार्च 2014 को यह मशीन गाजियाबाद की कंपनी से खरीदी गई थी. वह कंपनी अब बंद हो गई है. मशीन के सारे डॉक्यूमेंट भिवानी चले गए. वहां से अंडर ट्रेनिंग सीओ सारे कागजात लेकर आए हैं.