रामपुर: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने एक बार फिर रामपुर प्रशासन को लेकर विवादित बयान दिया है. विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने बयान में आजम खान कह रहे हैं, 'सब डटे रहो, कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरो. ये तनखइये हैं. इन तनखईयों से नहीं डरते. मायावती जी की फोटो देखे हैं न ! कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर उनके जूते साफ कर रहे हैं. उन्हीं मायावती से गठबंधन है हमारा. उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे'.
नहीं थम रहे आजम खान के विवादित बोल, कहा- अफसरों से साफ करवाऊंगा मायावती के जूते - समाजवादी पार्टी
आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर दिया गया विवादित बयान अभी थमा भी नहीं था आजम खान के एक और विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आजम खान रामपुर प्रशासन पर जमकर हमलावर हो रहे हैं.
रामपुर: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने एक बार फिर रामपुर प्रशासन को लेकर विवादित बयान दिया है. विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने बयान में आजम खान कह रहे हैं, 'सब डटे रहो, कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरो. ये तनखइये हैं. इन तनखईयों से नहीं डरते. मायावती जी की फोटो देखे हैं न ! कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर उनके जूते साफ कर रहे हैं. उन्हीं मायावती से गठबंधन है हमारा. उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे'.
रामपुर ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,,
वीडियो वायरल,,,,,,
आज़म खां के विवादित बोल का वीडियो वायरल,,,,,,
सब डटे रहो,,,,,कलेक्टर पलेक्टर से मत डरियो,,,,,,,
ये तनखइये है,,तनखईयो से नही डरते,,,,,,
मायावती जी के फ़ोटो देखे हैं,,,कैसे बड़े बड़े अफसर रुमाल निकाल कर जुते साफ कर रहे हैं,,,,,
उन्ही से है गठबन्धन,,,,,,,
उन्ही के जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने चाहा,,,,
गठबन्धन सपा प्रतियाशी ने एक रोड शो के दौरान दिया फिर विवादित बयान कलेक्टर से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जूते साफ कराने की बात कही
Conclusion: