रामपुर: सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर कोर्ट लाया गया. इस दौरान कोर्ट के आस-पास समर्थकों का तांता लगा रहा. परिवारजनों का आरोप है कि आजम खां के साथ जेल में लगातार सख्ती बरती जा रही है और वह मुसीबत का सामना कर रहे हैं.
इसे भी पढें-रामपुर कोर्ट की सुरक्षा में डॉग स्कॉड की मदद, आजम खां को होना है पेश
पेशी के लिए साधारण पुलिस वैन से लाया गया
आजम की पुत्रवधू सिदरा के मुताबिक आजम खां के साथ सीतापुर जेल में लगातार सख्ती की जा रही है. वह पूरी रात जेल में नहीं सो पाए. वहीं कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान उन्हें साधारण पुलिस की वैन में लाया जा रहा था, जिसको लेकर भी काफी गहमागहमी रही है.