रामपुर: सपा नेता आजम खां के साथ हो रहे कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ गुरुवार को कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ता रामपुर पहुंच रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के सभी पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यहां पहुंचने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले की सभी सीमाएं सील कर दी हैं. जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसके साथ ही भारी संंख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
छावनी में तब्दील रामपुर
- जिले की सीमाओं पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- सीमा से प्रवेश करने वाले हर शख्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
- किसी को भी बिना चेकिंग और पूछताछ के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
- सुरक्षा के लिहाज से बाहर के जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है.
- जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है.
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
- आकस्मिक स्थिति की संभावना को देखते हुए एंबुलेंस, बसों और वाहनों का इंतजाम किया गया है.
- साथ ही दो अस्थाई जेल भी बनाई गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अलग-अलग जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जनपद में धारा 144 पहले से ही लागू है. सभी को शांति बनाए रखने के लिए जनपद की पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है. किसी ने कानून व्यवस्था तोड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
-डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक
बकरी ईद आने वाली है और कांवड़ यात्रा भी चल रही है. इसके मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बाहर से भी फोर्स आ चुकी है. जनपद की सारी सीमाओं पर तैनात कर दी गई है. जनपद के अंदर भी पुलिस फोर्स तैनात की है क्योंकि सपा ने कोई इजाजत नहीं मांगी है कि वे किस जगह पर कार्यक्रम करेंगे. अस्थाई जेल, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की भी व्यवस्था की गई है.
-आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी