रामपुरः कोरोना टीकाकरण का बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठी एएनएम ने चुनाव का भी बहिष्कार कर दिया है. नाराज संविदाकर्मियों ने कहा कि पहले परमानेंट करो और ज्वाइनिंग लेटर दो उसके बाद ही हम वोट डालेंगे, नहीं तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जनपद रामपुर में प्रदेश व्यापी आह्वान पर संविदा कर्मी एएनएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया.
संविदा कर्मी एएनएम की सरकार से मांग है कि उन्हें समान वेतन, समान कार्य योजना में लाया जाए और उन्हें स्थाई किया जाए. हालांकि इस देश में एक नए वायरस के नाम से लोग खौफ में हैं जो अफ्रीका का वायरस है, उस वायरस को लेकर भी स्टेट गवर्नमेंट या राज्य सरकार काफी फिक्रमंद है और लोगों को सावधानियां बरतने की अपील भी कर रही है.
यह भी पढ़ें- जीका से मु्क्त हुआ यूपी, बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 26 मरीज
संविदा कर्मी एएनएम शबनूर ने कहा कि हम कई बार धरना दे चुके हैं लेकिन सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है. हमारी मांग है जितने भी संविदा कर्मी एएनएम बहने हैं उनको परमानेंट किया जाए और हमें परमानेंट करके जॉइनिंग लेटर दिया जाए. एएनएम शबनूर ने सरकार को खुली चेतावनी दी कि सरकार हमें चुनाव से पहले अगर परमानेंट करती है तभी हम इस सरकार को वोट देंगे नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप