रामपुरः लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खान के स्वस्थ होने के लिए शुक्रवार को सभी लोगों ने सेहत और सलामती के लिए दुआ मांगी. इसके साथ उन्होंने आजम खान की रिहाई के लिए भी अल्लाह से दुआ की. इस दौरान सपा नेता ने योगी सरकार झूठे पर मुकदमे लगाकर बेगुनाह लोगों को जेल में डालने का आरोप लगाया.
बिलासपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख रविंदर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोहम्मद आजम खान की सेहत के लिए पजावा गांव में सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और गांव के लोगों ने मिलकर दुआ मांगी है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनकी रिहाई की जाए. आजम खान पर मुर्गी चोरी बकरी चोरी के मुकदमे पर रविंदर कौर ने कहा कि सब जानते हैं कि योगी सरकार लोगों पर झूठे मुकदमे लगा रही है. आजम खान सिर्फ मुस्लिम समाज के ही नहीं सभी वर्गों के नेता है और वह सबको साथ लेकर चलते हैं. चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई हो. उन्होंने कहा कि योगी सरकार आजम खान पर मुर्गी, बकरी चोरी के सारे मुकदमे झूठे लगाए हैं. रविंद्र कौर ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है और योगी सरकार मूकदर्शक बनी रहती है. उन्होंने कहा कि आजम खान ने जो विद्या मंदिर बनाया है, उसे तोड़ने की बात कही जा रही है. जबकि आजम खान द्वारा बनवाए गए विश्वविद्यालय में सभी धर्मों के अमीर और गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं.
इसे भी पढ़ें-जौहर यूनिवर्सिटी का टूटेगा मुख्य द्वार, कोर्ट ने आजम खान को दिया झटका
बता दें कि सांसद आजम खां के खिलाफ साल 2019 में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करके, जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के आरोप में अजीम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां बीते सवा साल से अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. हालांकि शत्रु संपति मामले में अब्दुल्ला आजम की जमानत हो चुकी है. वहीं, आजम खां की पत्नी विधायक डॉ. तजीन फातिमा जेल से रिहा हो चुकी हैं.