ETV Bharat / state

रामपुर में अखिल भारतीय मुशायरे का हुआ आयोजन, सुविख्यात शायरों ने की शिरकत - rampur news

रामपुर में बुधवार को अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया. जिसमें देश के अनेक प्रांतों से आने वाले सुविख्यात शायरों ने शिरकत किया.

मुशायरे का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 5:52 AM IST

रामपुरः अंजुमन तामीर ए अदब की ओर से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन ग्राम जुठिया में किया गया. इस मुशायरे में देश के अलग-अलग हिस्सों से शायर पहुंचे और उन्होंने लोगों का मन अपनी शायरी से मोह लिया. इस मुशायरे में अजहर इनायती साहब, शकील गोस, अबूजर नवेद, सलीम ताबिश साहब आदि लोगों ने हिस्सा लिया.

मुशायरे का आयोजन.

शायरी के जरिए दिया भाईचारे का पैगाम
मुशायरे में शामिल हुए लोगों ने शायरों को दिल से सुना और जमकर उनकी तारीफ की. यह मुशायरा मुल्क में अमन चैन को बरकरार रखने के लिए आयोजित किया गया था, ताकि इससे भाईचारे का पैगाम पूरे देश में जाए और लोग आपस में प्यार मोहब्बत से रहे.

इसे भी पढ़ें- इस लाइब्रेरी में गांधी जी ने पहली बार लिखा था उर्दू में पत्र

इस मुशायरे के आयोजक मौलाना असलम जावेद कासमी ने बताया कि हम यह पैगाम देना चाहते हैं, कि मुल्क में उर्दू जबान अभी बाकी है. हम नई नस्लों को अपनी जबान को बरकरार रखने की अपील करना चाहते है. मुल्क में अमन चैन कायम हो.

रामपुरः अंजुमन तामीर ए अदब की ओर से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन ग्राम जुठिया में किया गया. इस मुशायरे में देश के अलग-अलग हिस्सों से शायर पहुंचे और उन्होंने लोगों का मन अपनी शायरी से मोह लिया. इस मुशायरे में अजहर इनायती साहब, शकील गोस, अबूजर नवेद, सलीम ताबिश साहब आदि लोगों ने हिस्सा लिया.

मुशायरे का आयोजन.

शायरी के जरिए दिया भाईचारे का पैगाम
मुशायरे में शामिल हुए लोगों ने शायरों को दिल से सुना और जमकर उनकी तारीफ की. यह मुशायरा मुल्क में अमन चैन को बरकरार रखने के लिए आयोजित किया गया था, ताकि इससे भाईचारे का पैगाम पूरे देश में जाए और लोग आपस में प्यार मोहब्बत से रहे.

इसे भी पढ़ें- इस लाइब्रेरी में गांधी जी ने पहली बार लिखा था उर्दू में पत्र

इस मुशायरे के आयोजक मौलाना असलम जावेद कासमी ने बताया कि हम यह पैगाम देना चाहते हैं, कि मुल्क में उर्दू जबान अभी बाकी है. हम नई नस्लों को अपनी जबान को बरकरार रखने की अपील करना चाहते है. मुल्क में अमन चैन कायम हो.

Intro:Rampur up
स्लग अखिल भारतीय मुशायरा

एंकर रामपुर में अंजुमन तामीर ए अदब की ओर से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया यह मुशायरा ग्राम जुठिया में किया गया इस मुशायरे में देश के अलग-अलग हिस्सों से शायर पहुंचे थे और उन्होंने लोगों को अपनी शायरी से मन मोह लिया इस मुशायरे में काफी तादाद में लोग जमा थे और उन्होंने शायरों को दिल से सुना यह मुशायरा मुल्क में अमन चैन के लिए किया गया है ताकि इससे भाईचारे का पैगाम पूरे देश में जाए और लोग आपस में प्यार मोहब्बत से रहे और एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल हो और उनके साथ मदद का मामला करें


Body:इस मुशायरे के आयोजक मौलाना असलम जावेद कासमी से हमने बात की तो उन्होंने बताया इससे हम यह पैगाम देना चाहते हैं कि मुल्क में उर्दू जबान अभी बाकी है और हम नई नस्लों को यह पैगाम देना चाहते हैं कि अपनी जबान को बरकरार रखें और उसको पहचाने और इस मुशायरे के ज़रिए से हमने मुल्क में यह पैगाम देना चाहा के मुल्क में अमन चैन हो अमन कायम हो इस मुशायरे में हिंदुस्तान के बहुत बड़े बड़े शोरा आए अजहर इनायती साहब ,,शकील गोस,, अबूजर नवेद दिल्ली से तशरीफ लाए सलीम ताबिश साहब लखनऊ से तशरीफ़ लाए हैं


Conclusion:बाइट असलम जावेद कासमी आयोजक
विसुअल
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.