रामपुरः रामपुर में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार डबल हुआ है. हवाई जहाज बेच दिए गए. ट्रेनें बिकने जा रहीं हैं. ये बेचू सरकार है. बाबा साहेब ने जो अधिकार हमें दिए ये सरकार उन अधिकारों के खिलाफ काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भारतीय झूठी पार्टी रख देना चाहिए. आज तक उन्होंने जनता से झूठ ही बोला है. यादव ने कहा पहले चरण के चुनाव में जनता ने और किसानों ने इनका सफाया कर दिया.
अखिलेश यादव बोले कि मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की खाट खड़ी कर दी है. अखिलेश यादव ने कहा पहले चरण में ही इनका सफाया हो गया दूसरे चरण में रामपुर वाले इनका सफाया कर देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कान पकड़कर अगर सात सौ बार उठक-बैठक लगाकर माफी मांगेंगे तो भी यहां के किसान और नौजवान उन्हें माफ नहीं करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि इनके नेताओं को देखो छोटा नेता छोटा झूठ बोल रहा है, बड़ा नेता बड़ा झूठ बोल रहा है और जो सबसे बड़ा है वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना नाम बदल लेना चाहिए इनको भाजपा नहीं कहना चाहिए इन्हें भारतीय झूठी पार्टी कहना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ADR रिपोर्ट: सपा में सर्वाधिक दागी तो भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार
अखिलेश यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में अगर कोई चीज डबल हुई है तो भ्रष्टाचार डबल हुआ है. बोले कि सरकार के एक जल शक्ति वाले राज्यमंत्री हैं उनका पहला परिचय हमारा टीवी पर हुआ था. उनको राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत नहीं पता था और सुनने में ये आया है के उनसे सिफारिश कर लोग थाने में जाते है अगर थाने में कुछ लिया जाता है वह तो उनकी सिफारिश के बाद वह डबल इंजन की सरकार है तो तो उन्हें डबल देना पड़ता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप