रामपुरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम गुरुवार को सपा के कद्दावर नेता आजम खान के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे. प्रमोद कृष्णम ने लगभग एक घंटा आज़म खान की पत्नी और दोनों बेटों के साथ गुजारा. मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं आज आज़म खान के परिवार से मिलने आया हूं और ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने ही परिवार के बीच में बैठा हूं.
अखिलेश यादव के कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुलायम सिंह का ख्याल नहीं रखा तो वे आजम खान का क्या ख्याल रखेंगे? प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो लोग सपा में वफ़ा ढूंढ रहे हैं, वह ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हैं.
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं यहां कोई सियासत करने नहीं आया हूं. सियासत के लिए पूरा मुल्क पड़ा है हमारे मुल्क की रवायत है अगर एक भाई तकलीफ में है तो दूसरे भाई को उसके साथ खड़े होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः आजम खान को कांग्रेस नेता ने भेंट की भगवत गीता, जाना हालचाल
आजम खान के ऊपर जो ज़ुल्म हुआ है जो ज़्यादतियां हुई है उसकी इंतिहा हो चुकी है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं यह सोच रहा था कि उनका गुनाह क्या है? क्या यह इनका गुनाह है यह सच बोलते हैं? क्या आजम खान साहब का गुनाह है कि इन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई? क्या आज़म खान साहब का गुनाह है कि वे मुसलमान है? क्या आजम खान साहब का गुनाह है यह बेईमान नहीं है?
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप