रामपुरः आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही थी. इसी बीच वो बाइक से कूदकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही कोतवाली सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष लव सिरोही एसओजी की टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस बीच रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.
रामपुर के थाना कैमरी निवासी आरिफ उर्फ भूरा जिसको पुलिस ने संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 25/2022 धारा 457/380/411 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 46/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था. आज उसको बाइक पर बैठाकर दो सिपाही कोर्ट में पेश करने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में मदीना मस्जिद के पास आरोपी आरिफ उर्फ भूरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया
पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना कोतवाली सिविल लाइंस को दी. कोतवाली सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष लव सिरोही अपनी टीम के साथ और एसओजी की टीम भी फौरन मदीना मस्जिद पहुंची और इलाके की कांबिंग की. पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी का भी ऐलान किया है. ताकि आरोपी जिले से बाहर न जा पाये. फिलहाल अभी आरोपी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.