रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा सांसद आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट के प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम खान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. अब्दुल्लाह खान ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी रामपुर जिले की 5 विधानसभा सीट पहले से ज्यादा वोटों से जीतेगी.
समाजवादी पार्टी ने रामपुर से मोहम्मद आजम खान और रामपुर की स्वार सीट से अब्दुल्लाह आजम खान को प्रत्याशी बनाया है. आजम खान अभी सीतापुर जेल में बंद हैं. जबकि अब्दुल्लाह आजम खान कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए हैं और चुनाव प्रचार में लग गए हैं.
योगी सरकार पर निशाना साधते सपा नेता अब्दुल्लाह आजम खान ने बताया कि प्रशासन का हाल यह है मैं आज का वाकिया बताऊं मैं सिर्फ ताजिया(मुलाकात) के लिए ही गया था और 3 से 4 पुलिसवाले आगे और एक गाड़ी पीछे और ऐलान करती हुई कि तुम यहां से जाओ तुम यहां से हटो आज सिर्फ तजीयत की बात थी जिन लोगों के घर कोई गम हो गया है या कोविड में बहुत से अपने जो खो दिए, अगर ऐसे लोगों के मैं गम बांटने गया था और उसमें प्रशासन का यह रोल था. अगर चुनाव आयोग ने डोर टू डोर चुनाव कैंपेन की इजाजत दी हुई हैं अगर कल मैं उसके लिए जाऊंगा मुझे तो लगता है फिर प्रचार करने भी नहीं दिया जाएगा और ऐसे कैसे निष्पक्ष चुनाव होगा जब तक ऐसे अधिकारी रहेंगे जो वादा करें कि हम तुम्हें जिता कर भेजेंगे तो निष्पक्ष चुनाव तो नहीं हो सकता, लेकिन हां इतना जरूर कहूंगा अगर ऐसा लगता है किसी को यह सब करके पब्लिक डर जाएगी तो ये गलत है इसका जवाब जनता 14 फरवरी को मशीन पर देगी.
इसे भी पढे़ं- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत, 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आए