रामपुर : सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी का सिलसिला जारी है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे के बाद अब डीएमके सांसद ए राजा ने भी सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना एड्स और कुष्ठ रोग से की. इसके विरोध में रामपुर के वकीलों ने आवाज उठाई. बार के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी और वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष गुप्ता पुलिस अधीक्षक से मिले. उनके द्वारा पूर्व में दर्ज कराई गई एफआइआर में ए राजा को भी आरोपी बनाने की मांग की.
सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर रामपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने कोतवाली सिविल लाइंस में मंत्री उदयनिधि स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खड़गे के खिलाफ कराई थी. वादी एवं अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने बताया कि ए राजा ने फिर सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगला. इसके विरोध में आज हम और हमारे पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी ने बार अध्यक्ष श्याम लाल, महासचिव अशोक कुमार पिपल के साथ एसपी से मुलाकात की. उन्हें तहरीर देकर गिरफ्तार की मांग की.
वादी एवं अधिवक्ता राम सिंह लोधी ने बताया कि एसपी रामपुर से अपील की गई है कि मामले में कार्रवाई की जाए. कहा कि ए राजा के बयान का सनातन धर्म निंदा करता है. ए राजा का बयान हिंदू धर्म के खिलाफ है. कोतवाली सिविल लाइन के थानाध्यक्ष पंकज पंत ने बताया कि पहले सनातन धर्म को लेकर एफआईआर हुई है, उसी एफआईआर की विवेचना में सांसद ए राजा का नाम जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें : डीएमके नेता ए राजा के बयान पर भड़के मंत्री ठा. रघुराज सिंह, बोले- वह खुद कुष्ठ और एड्स के रोगी