रामपुरः जिले के थाना शहजाद नगर क्षेत्र में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. क्षेत्र के निपनिया गांव में तीनों बच्चे एक गड्ढेनुमा तालाब में नहाने गए थे. गड्ढा गहरा था, जिसमें तीनों बच्चे मिट्टी में नीचे धंस गए. आस-पास के बच्चों ने जब यह देखा तो उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद गांव के लोग तालाब की ओर दौड़े और उनको बाहर निकाला. लेकिन, तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र के निपानिया गांव के मजरा में यस (10) अपनी रिश्तेदारी में आया था. वह पड़ोस के थाना पटवाई क्षेत्र के ऐचोरा गांव का रहने वाला था. मजरा में पिछले 3 दिन से रह रहा यश अपने दोस्त विवेक (11) और रोहन (12) के साथ नहाने गया था. निपानिया गांव के बीच में एक नदी गुजरती है. नदी के बराबर में मिट्टी की खुदान होने से वहां गहरे गड्ढे बन गए हैं. इसके चलते यहां गड्ढे में बरसात का पानी भर गया था. गड्ढे में नहाने के लिए तीनों बच्चे कूद गए और पानी के अंदर मिट्टी में धंस गए. इससे उनकी मौत हो गई.
3 बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के माता-पिता ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से मना किया है. फिलहाल वह अपने बच्चों के शव को घर ले गए हैं. -राजेश बैंसला, थाना शहजादनगर प्रभारी
ये भी पढ़ेंः केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से ब्लास्ट, 6 दमकलकर्मी घायल