रामपुर: तहसील मिलक में हाईवे धर्मपुरा बाईपास के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रक से ओवरटेक करते समय ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
जानें पूरा मामला
- मामला तहसील मिलक में हाईवे धर्मपुरा बाईपास के पास का है.
- एक प्राइवेट बस जालंधर से बहराइच जा रही थी.
- ट्रक से ओवरटेक करते समय ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
- हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया.
- बस में लगभग 50 से अधिक संख्या में यात्री सवार थे.
- बताया जा रहा है कि हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया.
यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर ने सुबह एक होटल पर बस को रोक कर शराब पी थी. मना करने के बावजूद भी ड्राइवर बस को बहुत तेज गति से चला रहा था, इसी के चलते यह हादसा हुआ. ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हो गए हैं. लगभग 25 से 30 लोगों को चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: कंटेनर और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि लगभग 25 लोग घायल आए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतक कोई नहीं है. सभी लोगों का इलाज किया गया है. पांच लोग रामपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए हैं.