ETV Bharat / state

आज़म खान के कब्जे से 240 साल पुराना मदरसा होगा मुक्त, जानिए क्या है मामला - 240 year old madrasa rampur

रामपुर में सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा लीज पर लिया हुआ राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया कब्जा मुक्त कराने के लिए यूपी मदरसा परिषद चेयरमैन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कब्जा मुक्त कराने की अपील की है.

etv bharat
240 साल पुराना मदरसा
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:21 PM IST

रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट के कब्जे से 240 साल पुराना मदरसा कब्जा मुक्त होगा. सपा नेता आजम खान ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम पर लीज पर राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया को लिया था. इसे लेकर यूपी मदरसा परिषद के चेयरमैन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिकायत की और आजम खान की जौहर ट्रस्ट से मदरसे को कब्जा मुक्त कराने को कहा है.

जनपद के मुहल्ला पान दरीबा में 240 साल पुराना राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया स्थित है. यहां बच्चों को दीनी तालीम दी जाती थी. यह उत्तर प्रदेश का इकलौता राजकीय मदरसा है जिसके भवन और उसकी 3 बीघा जमीन, फर्नीचर, रिकॉर्ड लाइब्रेरी पर जौहर ट्रस्ट का सिर्फ ₹30 सालाना की लीज पर बरसों से कब्जा है.

आज़म खान के कब्जे से 240 साल पुराना मदरसा होगा मुक्त, जानिए क्या है मामला

आजम खान ने इस इमारत में रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से अपना एक स्कूल भी खोल रखा है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदरसे को जौहर ट्रस्ट से कब्जा मुक्त कराने की अपील की.

यह भी पढ़ें:योगी मंत्रिमंडल में आगरा के विधायकों की दावेदारी काफी मजबूत, जानें क्या है स्थिति

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक के बाद एक झटके आजम खान और उनके परिवार पर लग रहे हैं. आजम खान 2 साल से ज्यादा समय से सीतापुर की जेल में बंद है. उनकी पत्नी और बेटा जमानत पर छूटे हुए हैं. ताजा मामला राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया की इमारत पर कब्जा करने को लेकर है. इस इमारत की खूबसूरती अपने आप में अलग ही बयां करती है. यह मदरसा काफी पुराना है इसमें अरबी व फारसी की तालीम दी जाती थी.

घनी आबादी के बीच बना यह मदरसा और इसकी इमारत करोड़ों की है. इसे सपा नेता आजम खान ने मात्र ₹30 रुपये सालाना पर जौहर ट्रस्ट के नाम लीज़ पर ले रखा है. अब इस पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई तेज कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट के कब्जे से 240 साल पुराना मदरसा कब्जा मुक्त होगा. सपा नेता आजम खान ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम पर लीज पर राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया को लिया था. इसे लेकर यूपी मदरसा परिषद के चेयरमैन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिकायत की और आजम खान की जौहर ट्रस्ट से मदरसे को कब्जा मुक्त कराने को कहा है.

जनपद के मुहल्ला पान दरीबा में 240 साल पुराना राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया स्थित है. यहां बच्चों को दीनी तालीम दी जाती थी. यह उत्तर प्रदेश का इकलौता राजकीय मदरसा है जिसके भवन और उसकी 3 बीघा जमीन, फर्नीचर, रिकॉर्ड लाइब्रेरी पर जौहर ट्रस्ट का सिर्फ ₹30 सालाना की लीज पर बरसों से कब्जा है.

आज़म खान के कब्जे से 240 साल पुराना मदरसा होगा मुक्त, जानिए क्या है मामला

आजम खान ने इस इमारत में रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से अपना एक स्कूल भी खोल रखा है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदरसे को जौहर ट्रस्ट से कब्जा मुक्त कराने की अपील की.

यह भी पढ़ें:योगी मंत्रिमंडल में आगरा के विधायकों की दावेदारी काफी मजबूत, जानें क्या है स्थिति

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक के बाद एक झटके आजम खान और उनके परिवार पर लग रहे हैं. आजम खान 2 साल से ज्यादा समय से सीतापुर की जेल में बंद है. उनकी पत्नी और बेटा जमानत पर छूटे हुए हैं. ताजा मामला राजकीय ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया की इमारत पर कब्जा करने को लेकर है. इस इमारत की खूबसूरती अपने आप में अलग ही बयां करती है. यह मदरसा काफी पुराना है इसमें अरबी व फारसी की तालीम दी जाती थी.

घनी आबादी के बीच बना यह मदरसा और इसकी इमारत करोड़ों की है. इसे सपा नेता आजम खान ने मात्र ₹30 रुपये सालाना पर जौहर ट्रस्ट के नाम लीज़ पर ले रखा है. अब इस पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई तेज कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.