ETV Bharat / state

रायबरेली में जमीन के विवाद में छोटे भाइयों को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय एक की मौत - पूरे कुम्हारन गांव नसीराबाद थाना क्षेत्र

रायबरेली में जमीन को लेकर चल रहा विवाद (dispute over land) रिश्तों के कत्ल की वजह (reason for murder) बन गया. छोटे भाइयों पर बड़ा भाई हमलावर हो गया. बड़े भाई ने अपने साथियों संग छोटे भाइयों को इस कदर पीटा कि इनमें एक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसें थम गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 3:52 PM IST

रायबरेली : जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे कुम्हारन गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाइयों को इतनी बेरहमी से पीटा कि इनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं भर्ती दूसरे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

जमीन का विवाद बना कत्ल की वजह : मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे कुम्हारन गांव का है. यहां तीन भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को इसी मसले पर तीनों भाइयों में कहासुनी हो गई. नौबत मारपीट तक आ गई. इसी दौरान बड़े भाई राम कुबेर ने छोटे भाई लालता प्रसाद और मतई पर अपने साथियों संग लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. लालता और मतई को जमकर पीटा गया. जब तक गांव वाले हस्तक्षेप करते दोनों भाई जमीन पर मरणासन्न पड़े थे. इधर राम कुबेर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

रायबरेली
रायबरेली

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दम : ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया. जहां उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते मे ही लालता ने दम तोड़ दिया. मतई को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया : सलोन क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि भाइयों में जमीन को लेकर पुराना विवाद है. मंझले भाई की अपनी भाभी से कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद झगड़ बढ़ा और बड़े भाई ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watchman Murdered in Raebareli: रायबरेली में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या

यह भी पढ़ें : Raebareli News: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक की पिटाई का Video वायरल

रायबरेली : जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे कुम्हारन गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाइयों को इतनी बेरहमी से पीटा कि इनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं भर्ती दूसरे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

जमीन का विवाद बना कत्ल की वजह : मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे कुम्हारन गांव का है. यहां तीन भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को इसी मसले पर तीनों भाइयों में कहासुनी हो गई. नौबत मारपीट तक आ गई. इसी दौरान बड़े भाई राम कुबेर ने छोटे भाई लालता प्रसाद और मतई पर अपने साथियों संग लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. लालता और मतई को जमकर पीटा गया. जब तक गांव वाले हस्तक्षेप करते दोनों भाई जमीन पर मरणासन्न पड़े थे. इधर राम कुबेर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

रायबरेली
रायबरेली

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दम : ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया. जहां उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते मे ही लालता ने दम तोड़ दिया. मतई को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया : सलोन क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि भाइयों में जमीन को लेकर पुराना विवाद है. मंझले भाई की अपनी भाभी से कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद झगड़ बढ़ा और बड़े भाई ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watchman Murdered in Raebareli: रायबरेली में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या

यह भी पढ़ें : Raebareli News: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक की पिटाई का Video वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.