रायबरेली: जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गुरुदीन के पुरवा गांव में गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. नदी किनारे शव की सूचना पाकर लोगों का जमावड़ा लग गया. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक के साथ फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
- मामला जिले की डलमऊ कोतवाली के शेरनन्दाजपुर गांव का है.
- जहां के रहने वाले अंकुश उर्फ प्रियांशु सोमवार की शाम 7 बजे से लापता था.
- परिजनों ने देर रात काफी खोजबीन की, लेकिन अंकुश का कोई पता नहीं चला.
- मंगलवार की सुबह अंकुश का शव डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव में गंगा नदी के किनारे शमशान घाट पर मिला.
- शव की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: अब हर घर को मिलेगा स्वच्छ पानी, सभी ग्राम पंचायतों में बनेगी पानी की टंकी
शव को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. तत्काल पुलिस को शव मिलने की सूचना दी, शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को देखकर युवक की हत्या की आशंका जताई है. मृतक की बाइक वंहा से 3 किलोमीटर दूर नहर में पाई गई.