रायबरेलीः जिले की स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारियों की उदासीनता के कारण पटरी से उतर गई हैं. आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही के मामले देखने को मिल रहे है. ताजा मामला सरेनी के सामुदायिका स्वास्थ केन्द्र का है. जहां नसबंदी के आपरेशन के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है.
- कांजीखेड़ा गांव के रहने वाले रमेश की पत्नी प्रेमावती को गांव की आशा बहू नसबंदी करवाने के लिए सीएचसी सरेनी 9 दिसम्बर को ले गई थी.
- वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसकी नसबंदी की.
- परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद से उसकी तबियत बिगड़ने लगी.
- परिजनों ने इसकी सूचना चिकित्सक को दी तो, उसने उन्हें घर पर ही रखने की सलाह दी.
- परिजन उसकी खराब हालत देख उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए.
- महिला की बिगड़ती हालत देख 12 दिसम्बर को उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
- परिजन उसे लेकर जिला महिला अस्पताल ले कर आये लेकिन उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई.